हल्द्वानी, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के लोकपर्व हरेले को प्रदेशभर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी क्रम में हल्द्वानी के रामपुर रोड स्थित सिटी फॉरेस्ट में तराई सेंट्रल वन प्रभाग द्वारा विशेष पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, सांसद अजय भट्ट, कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, मेयर गजराज बिष्ट, बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रताप बिष्ट सहित वन विभाग व प्रशासन के तमाम अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान तेज बारिश भी हुई, लेकिन बारिश के बीच ही सभी अतिथियों ने उत्साहपूर्वक पौधारोपण किया। कमिश्नर दीपक रावत और विधायक बंशीधर भगत ने स्वयं अपने हाथों से पौधे रोपकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
हर अतिथि ने अपने नाम का एक पौधा रोपकर उसे संरक्षित रखने की जिम्मेदारी ली। इस मौके पर सांसद अजय भट्ट ने कहा कि हरेला उत्तराखंड का लोकपर्व है, जो हरियाली और पर्यावरण संरक्षण का प्रतीक है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि हर व्यक्ति को पौधारोपण कर वातावरण को शुद्ध बनाने में योगदान देना चाहिए, जिससे ऑक्सीजन की कमी को भी पूरा किया जा सके।
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने समस्त मंडलवासियों को हरेले की शुभकामनाएं देते हुए सभी से अपील की कि वे पर्यावरण के प्रति सजग रहें और नियमित रूप से वृक्षारोपण कर उसकी देखभाल करें।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
Stocks to Buy: आज Patanjali Foods और Cera Sanitary समेत ये शेयर कराएंगे प्रॉफिट, तेजी के सिग्नल
आज का मीन राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज मुनाफा कमाने का मौका मिलेगा, वैवाहिक जीवन संतुलित रहेगा
चाकुलिया में बनेगा वंदे भारत ट्रेन का कोच, 4000 करोड़ की लागत से लगेगा प्लांट; चार हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार
वसुमान योग में भगवान विष्णु की कृपा से इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा, जाने सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा अज का दिन ?
आज का कुंभ राशिफल, 17 जुलाई 2025 : आज बड़ा लाभ मिलने के आसार कम हैं लेकिन कोई परेशानी नहीं आएगी