जोधपुर, 16 सितम्बर (Udaipur Kiran News): बाड़मेर से ऋषिकेश जाने वाली ट्रेन 18 सितंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी. इस दौरान यह ट्रेन फलोदी होकर गुजरेगी.
डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे पर बीकानेर-लालगढ़ स्टेशनों के बीच आरयूबी (रेलवे अंडर ब्रिज) के निर्माण कार्य के चलते ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इसी कारण बाड़मेर-ऋषिकेश ट्रेन 18 सितंबर को एक ट्रिप के लिए वैकल्पिक मार्ग फलोदी-लालगढ़ होकर संचालित होगी.
परिवर्तन के अनुसार, ट्रेन संख्या 14888 बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को बाड़मेर से रवाना होगी, अपने निर्धारित मार्ग मेड़ता रोड-नागौर-नोखा की जगह फलोदी-लालगढ़ होकर चलेगी. इस दौरान ट्रेन फलोदी स्टेशन पर ठहराव भी करेगी. यह बदलाव केवल 18 सितंबर की एक यात्रा के लिए लागू रहेगा.
इसके अलावा, जोधपुर मंडल पर चलने वाली ट्रेन संख्या 19719 जयपुर-सूरतगढ़ एक्सप्रेस, जो 18 सितंबर को जयपुर से रवाना होगी, बीकानेर तक ही चलाई जाएगी. इस कारण बीकानेर से सूरतगढ़ के बीच यह ट्रेन एक ट्रिप के लिए आंशिक रूप से रद्द रहेगी.
You may also like
रामपुर में शादी के बाद दुल्हन को आया चक्कर, दूल्हे ने खरीदी प्रेगनेंसी किट
ट्रकवाले ने जान पर खेलकर` बचाई थी लड़की की इज्जत, 4 साल बाद लड़की ने कुछ इस तरह चुकाया एहसान
भारत के इस गाँव में` बोलकर नहीं बल्कि सीटी बजाकर लोग करते हैं एक-दूसरे से बात
आज का अंक ज्योतिष (Ank Jyotish) 17 सितंबर 2025 : मूलांक 4 को भाग्य का साथ मिलेगा, मूलांक 6 के लव लाइफ में रोमांस बढ़ेगा, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
पेंट सेक्टर में बड़ा मूव; Akzo Nobel के अधिग्रहण पर JSW Paints को CCI से मिली अप्रूवल, फोकस में रहेंगे शेयर