सिलीगुड़ी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । सिलीगुड़ी नगर निगम अंतर्गत 46 नंबर वार्ड के नया बस्ती इलाके में एक फ्लैट के कमरे से एक महिला का फंदे से झूलता शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। मृत महिला का नाम निवेदिता दास (40) है। वह अपनी बेटी और पति के साथ फ्लैट में रहती है।
सूत्रों के अनुसार, करीब 10 बजे कामवाली बाई ने महिला को उसके कमरे में फंदे से झूलते हुए देखा। जिसके बाद फ्लैट में रहने वालों लोगों की इसकी जानकारी दी। घटना की सूचना पर प्रधान नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया।
पड़ोसियों ने बताया कि निवेदिता सुबह आठ बजे अपनी बेटी को स्कूल छोड़ कर आई थी। जिसके बाद 10 बजे कामवाली बाई ने उसके कमरे में उसे फंदे से झूलते हुए पाया। स्थानीय लोगों के अनुसार, कुछ दिन आगे निवेदिता की मां का निधन हो गया था। तब से वे मानसिक रूप से तनाव में थी।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
भारतीय ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 'द हंड्रेड' 2025 से नाम वापस लिया
Love Island USA सीजन 7: निक और ओलैंड्रिया का रोमांस फिर से शुरू
डिजिटल अरेस्ट के नाम पर 75 वर्षीय बुजुर्ग से 23.56 लाख की ठगी
अधिशासी अभियंता तीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार
ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से नकल कर चयनित कनिष्ठ लिपिक संगीता बिश्नोई गिरफ्तार