Next Story
Newszop

पश्चिम चंपारण में उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किये

Send Push

बेतिया, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । पश्चिम चंपारण ज़िला के डीएम र्मेन्द्र कुमार के निर्देश के आलोक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध शराब के विरुद्ध बड़ी करवाई की गई है।

अधीक्षक मद्य निषेध ने बताया कि गठित टीम शनिवार की सुबह में बगहा अनुमण्डल के बांसी चेकपोस्ट के पास धनहाँ पुल पर वाहन जाँच कर रही थी। इसी क्रम में एक छः चक्का डीसीएम ट्रक जिसका निबधंन सं0-UP13BT-2397 को जाँच के लिए रूकने का इशारा किया गया। वाहन चालक द्वारा गाड़ी रोक दी गई। वाहन चालक से नाम, पता पुछने पर उसने अपना नाम विरेन्द्र सिंह पे०- गिरिराज सिंह, उम्र 47 वर्ष करीब सा०-मुकिमपुर शिवारी गौतम बुद्ध नगर यूपी बताया।

वाहन की तलाशी लेने पर ट्रक में बने गुप्त तहखाने से 250 कार्टन में 2214.00 लीटर रॉयल ग्रीन नामक विदेशी शराब बरामद किया गया।

चालक ने बताया कि शराब उतर प्रदेश से लेकर बेतिया लाना था, जहाँ से कोई अन्य चालक लेकर आगे जाता,जिसका नाम व पता मुझे नही मालूम है।

बरामदगी के आधार पर अवैध शराब के साथ ट्रक को जब्त किया गया है एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है।

उत्पाद टीम का नेतृत्व निरीक्षक मद्यनिषेध, प्रमोद कुमार कर रहे थे, साथ में सैप एवं होमगार्ड जवान भी भाामिल थे।

(Udaipur Kiran) / अमानुल हक

Loving Newspoint? Download the app now