उत्तर 24 परगना, 05 सितंबर (Udaipur Kiran) l रहड़ा थाना क्षेत्र में अल्पना धर के घर स्थित काली मंदिर से अज्ञात चोरों द्वारा की गई चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। मिली सूचना के आधार पर रहड़ा थाना पुलिस ने रुइया बकुलतला में स्थित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर के कबाड़ की दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने मंदिर से चोरी किए गए कई पीतल और तांबे की वस्तुएं बरामद की है।
पुलिस ने छापेमारी में जिन वस्तुओं को बरामद किया। उनमें शामिल हैं -दो पीतल के घड़ा, चार पीतल की प्लेट, एक तांबे की प्लेट, चार पीतल के गिलास, एक पीतल का सिंहासन, एक पीतल की धूपदानी, दो पीतल के पैर के आकार की सामान, दो तांबे के कोषाकुशी, एक तांबे का शंख और एक तांबे का पंचपत्रा।
पुलिस ने आरोपित शरीफ अली सरदार उर्फ़ सागर (23), जो टिटागढ़ का निवासी है उसे गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने मंदिर से चोरी की गई वस्तुएं चोरों से खरीदकर अपने पास छुपा रखी थीं।
इस संबंध में रहड़ा थाना में केस नंबर 260/25, दिनांक 03.09.25, धारा 303(2)/317(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
पहले बड़ी बहन` करिश्मा से लड़ाया इश्क. फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का
अगले` एक हफ्ते` खूब पैसा कमाएंगी ये राशियां, धन और खुशियों से झोली भर देंगे मंगलदेव
'ट्रंप ने भारत को पर्सनल ईगो पर ले लिया है'- जानिए ऐसा क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स
बक्सर, भोजपुर, रोहतास समेत 6 जिलों में वज्रपात का अलर्ट
शनिदेव को प्रसन्न करने के लिए शनिवार को कैसे करे शनिदेव को पूजा ? वीडियो में जाने सही विधि, सामग्री और मन्त्र जाप