हरिद्वार, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में उत्तरांचल (पर्वतीय) कर्मचारी-शिक्षक संगठन हरिद्वार का औपचारिक संवाद आज कलेक्ट्रेट रोशनाबाद स्थित जिलाधिकारी के कक्ष में संपन्न हुआ। जिसमें संगठन के प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से कर्मचारी एवं शिक्षकों की विभिन्न मांगो पर विचार विमर्श किया। प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मांग की गई कि उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों का वेतन भुगतान नियमित रूप से किया जाए एवं वेतन समस्या का स्थाई समाधान निकाला जाए। उन्हाेंने कहा कि कावड़ मेला 2025 के दौरान जनपद हरिद्वार में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों, अधिकारियों के लिए आधिकारिक परिचय पत्र जारी किए जाएं, ताकि उन्हें आवागमन में कोई असुविधा न हो। यह भी मांग की गई की ड्यूटी करने वाले कर्मचारियों के लिए 50 लाख रुपए का आकस्मिक दुर्घटना बीमा अनुमन्य किया जाए। जिलाधिकारी ने सभी बिंदुओं को सुना एवं सकारात्मक दृष्टिकोण दिखाते हुए बहुत जल्द ठोस कार्यवाही का आश्वासन दिया।
वार्ता में उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के जिलाध्यक्ष ललित मोहन जोशी, जिला महामंत्री चौधरी अनिल कुमार, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार, जिला उपाध्यक्ष खीमानंद भट्ट, जिला संयुक्त मंत्री मनोज चंद, जिला संयुक्त मंत्री देवेंद्र सिंह रावत, जिला संगठन मंत्री रईस अहमद, उत्तरांचल फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल एसो. के जिलाध्यक्ष सईद अहमद, कलेक्ट्रेट मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष नवीन शर्मा, समीर पांडे आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
कूरियर डिलीवर करने आया, मांगा पेन, फिर युवती को स्प्रे से बेहोश कर रेप, पुणे में दहला देने वाली घटना
विदेश में काम कर रहे लाखों भारतीयों के लिए खुशखबरी, अब नहीं डूबेगा ये पैसा..सीधे PF खाते में होगा ट्रांसफर
घाना में पीएम मोदी को सर्वोच्च नागरिक सम्मान, जेपी नड्डा ने दी बधाई
मंडी में भारी तबाही से जानमाल का नुकसान, अब तक 13 की मौत
एक आदमी, चार नौकरियां, जीरो काम..., दिन के 2.5 लाख कमाने वाला सोहम पारेख कौन है? इंटरनेट पर वायरल हुए मीम्स