जम्मू, 3 मई . पूर्व मंत्री और जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया ने पाकिस्तान स्थित मीडिया आउटलेट्स और प्रॉक्सी सोशल मीडिया हैंडल्स द्वारा शुरू किए गए समन्वित दुष्प्रचार अभियान की कड़ी निंदा की. इस अभियान का उद्देश्य 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को दंडित करने के भारत के संकल्प के मद्देनजर वरिष्ठ भारतीय सशस्त्र बलों के अधिकारियों को बदनाम करना है.
यहां जारी एक बयान में जसरोटिया ने झूठे आख्यानों का खंडन करते हुए कहा कि इन प्रयासों को आधिकारिक रिकॉर्ड और प्रामाणिक तथ्य-जांच द्वारा व्यापक रूप से खारिज कर दिया गया है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह निर्णायक भारतीय कार्रवाई की संभावना का सामना करने पर इस्लामाबाद द्वारा नकली आख्यानों का सहारा लेने की आदत को उजागर करता है. पाकिस्तान के धोखे के पैटर्न की आलोचना करते हुए जसरोटिया ने अपने स्वयं के गलत कामों से ध्यान हटाने के लिए दुष्प्रचार और गलत सूचना फैलाने के पाकिस्तान के लगातार पैटर्न पर प्रकाश डाला. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह की रणनीति भारत को आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करने से नहीं रोक पाएगी.
जसरोटिया के बयान में पाकिस्तान के दुष्प्रचार अभियानों को उजागर करने और उसका मुकाबला करने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को दंडित करने का भारत का संकल्प अटल है और देश के सशस्त्र बल राष्ट्रीय सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाते रहेंगे. सुरक्षा बलों को सलाम करते हुए जसरोटिया ने कहा कि देश के सुरक्षा बल वास्तव में बहादुरी और बलिदान के प्रतीक हैं. उन्होंने हमेशा भारत माता की रक्षा के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है, अक्सर मुस्कुराते हुए अपनी जान की बाजी लगा दी है.
/ राहुल शर्मा
You may also like
उपराष्ट्रपति आज आएंगे ग्वालियर, कृषि विश्वविद्यालय के कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
माय रीवा सिटीजन ऐप का मुख्यमंत्री करेंगे शुभारंभ
Brain Teaser Images: 'दंग' के बीच कहां लिखा है 'दंड', आंखों पर है ऐतबार तो 4 सेकंड में पता करिए जवाब
पहलगाम आतंकी हमले का जब तक बदला पूरा नहीं... केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने खाई कसम का सूरत में ऐलान
विदेशी मुद्रा भंडार... वे 5 कारण जिन्होंने पाकिस्तान को बना दिया पिद्दी, भारत के आगे कहीं नहीं ठहरता यह दुश्मन देश