5 ज्ञात व 8 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चार को किया पुलिस ने गिरफ्तार
झांसी, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में झांसी जनपद के नवाबाद थाना क्षेत्र स्थित संजीवनी हॉस्पिटल के संचालक डॉ. मंदीप मैडिया पर जानलेवा हमला हो गया। एक दर्जन के करीब नकाबपोश बदमाशों ने दिनदहाड़े उनके केबिन में घुसकर उनके साथ मारपीट की। उन पर चाकू और कांच की बोतल से भी हमला किया गया। चैंबर में घुसकर मारने के बाद हमलावर फरार हो गए। हालांकि, भाग रहा एक बदमाश पकड़ा गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपी, मां का इलाज कराने आया था लेकिन ट्रीटमेंट ठीक से नहीं होने से नाराज था इसलिए डॉक्टर पर हमला किया। घटना सोमवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस ने 5 ज्ञात व 8 अज्ञात हमलावरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। यही नहीं पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
सीपरी बाजार क्षेत्र स्थित गणेश इन्कलेव निवासी डॉ. शुभदीप ने बताया-मैं और मेरा भाई डॉ. मंदीप मैडिया, संजीवनी हॉस्पिटल चलाते हैं। 6 सितंबर को चिरगांव के धमाना खुर्द के रहने वाले बलवंत सिंह ने अपनी पत्नी कमलेश देवी को हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। उनको बुखार की शिकायत थी। कान में दर्द होने पर 7 सितंबर को डॉ. हरेंद्र यादव ने देखा, तब पता चला कि कान में संक्रमण है। बलवंत का बेटा इलाज से नाखुश था। स्टाफ से भी इलाज को लेकर उलझ गया था। उनके साथ बदतमीजी की और धमकाया। सोमवार को वह दोबारा अभद्रता करने लगा। मेरे भाई डॉ. मंदीप ने पुलिस बुला ली। सुबह 11:30 बजे पुलिस ने आकर मरीज कमलेश को डिस्चार्ज करवा दिया। करीब 4 घंटे बाद शिवदीप सिंह अपने करीब एक दर्जन नकाबपोश साथियों के साथ हॉस्पिटल में आया। आते ही भाई मंदीप को बेरहमी से पीटने लगा।
डॉ. मंदीप ने पुलिस को बताया कि आरोपी चाकू, कांच की बोतल और ईंट लिए थे। वे मेरे चैम्बर में घुस आए। जान से मारने की नीयत से पत्थर फेंककर मारा। मेरे गर्दन झुकाने पर पत्थर कांच में लगा और कांच टूट गया। फिर शिवदीप ने चाकू से मेरे ऊपर हमला किया। बचने पर कांच की बोतल मारी। तब बचाने के लिए स्टाफ सोनू आगे आ गया। उसके हाथ में बोतल लगी। इससे वो घायल हो गया। आरोपियों ने अस्पताल में तोड़फोड़ कर स्टाफ रेनू और रामवती से मारपीट की। इसके बाद धमकी देकर भागने लगा। तब लोगों ने एक आरोपी को पकड़ लिया। नकाब हटाया तो शिवदीप था। उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
13 लोगों पर केस दर्ज
हमले के बाद डॉ. मंदीप को भर्ती कर लिया गया। मारपीट में उनको चोट आई है। डॉ. मंदीप ने विश्वविद्यालय चौकी में तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने शिवदीप, रितिक, दीपक, मयंक, जयंत और 8 अज्ञात के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है।
इनका है कहना
एसपी सिटी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने मंगलवार काे बताया कि शिवदीप ने अपने दोस्तों के साथ अस्पताल में घुसकर डॉक्टर से मारपीट व तोड़फोड़ की है। शिवदीप समेत 4 को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है। अन्य आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
भारत-पाकिस्तान मैच देखना हर किसी का व्यक्तिगत निर्णय : सुनील शेट्टी
जिस अपराधी को लालू यादव का संरक्षण मिलेगा, वह अपराध में पीएचडी तो कर ही लेगा : नीरज कुमार
महिला 4 साल तक` पति की लाश के साथ सोती रही बच्चों को कहा मुंह बंद रखना वरना अंजाम बुरा होगा
अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन के लिए लिखा भावुक संदेश, जानें क्या कहा!
आमिर खान ने फिल्म इंडस्ट्री में सितारों की मांगों पर उठाए सवाल