इस्लामाबाद , 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान के बलूचिस्तान के तटीय शहर ग्वादर में बलूच महिला मंच (बीडब्ल्यूएफ) की केंद्रीय संयोजक डॉ. शाली बलूच को उनके सहयोगियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वह बीडब्ल्यूएफ के आगामी सम्मेलन के सिलसिले में दौरे पर थीं। ग्वादर प्रेस क्लब में 27 जुलाई को आहूत सम्मेलन से पहले शुक्रवार को उन्हें उनके साथियों के साथ गिरफ्तार करने की तीखी आलोचना हुई है।
द बलूचिस्तान पोस्ट की खबर में यह जानकारी दी गई है। इस सम्मेलन में बलूचिस्तान में बलूच राजनीतिक दलों और समकालीन मुद्दों पर राज्य की कार्रवाई पर चर्चा होनी थी। डॉ शाली और उनके साथियों को ग्वादर के सुरबंदर में हिरासत में लिया गया। हालांकि अभी तक न तो स्थानीय प्रशासन और न ही कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने इन लोगों की हिरासत की पुष्टि की है।
डॉ. शाली बलूच प्रमुख सामाजिक और राजनीतिक कार्यकर्ता हैं। उन्हें बलूच महिलाओं के अधिकारों, शिक्षा तक पहुंच और जबरन गुमशुदगी के मुद्दों पर मुखर वकालत के लिए जाना जाता है। वो बलूचिस्तान में राजनीतिक और नागरिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करने में भी अग्रणी हैं। बलूच महिला मंच बलूचिस्तान के दूरदराज के इलाकों में सक्रिय है। उनकी गिरफ्तारी ने मानवाधिकार पर्यवेक्षकों और राजनीतिक हलकों में चिंता पैदा कर दी है।
———–
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
Airtel यूजर्स को 17,000 का फायदा मिलेगा सिर्फ इस दिन तक, चूक गए तो हाथ से जाएगी बड़े काम की डील
इसराइली सेना ने बताया- ग़ज़ा में हवाई मार्ग से सहायता सामग्री को गिराया जाना शुरू
जयपुर का गलताजी मंदिर क्यों कहलाता है 'बंदरों का मंदिर'? वायरल वीडियो में जानिए इस धार्मिक स्थल की प्राचीन कथा
पहले चोट फिर टीम से हुए बाहर, अब इस नई मुसीबत में नीतीश रेड्डी, 5 करोड़ के मामले में आया नाम
अमेरिका के मिशगन में वॉलमार्ट सुपरस्टोर में चाकू से हमला, कम से कम 11 लोग घायल, पुलिस ने संदिग्ध को किया अरेस्ट