Next Story
Newszop

वीर शिरोमणी मुकनदास खींची का 393वां जयंती समारोह कल : पोस्टर का विमोचन

Send Push

जोधपुर, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । वीर शिरोमणी मुकनदास खींची की 393वी जयंती बुधवार को महाराजा गजसिंह विश्राम गृह राइकाबाग में मनाई जाएंगी। जयंती को लेकर मंगलवार को आशापूर्णा कार्यालय में पोस्टर विमोचन हुआ।

वीर शिरोमणी मुकनदास खींची जयंती समारोह के अध्यक्ष करणसिंह उचियारङा ने बताया कि बुधवार को महाराजा गजसिंह विश्राम गृह राइकाबाग में वीर शिरोमणी मुकनदास खींची के 393वें जयंती समारोह के मुख्य अतिथि सीआईडी में पुलिस उपमहानिरीक्षक अजयसिंह होंगे।

समारोह की अध्यक्षता आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार प्रजापति करेंगे। जयंती समारोह में वीर शिरोमणी मुकनदास खींची की वीरता, पराक्रम व शौर्य स्वाभिमानी भक्ति को याद किया जाएगा। साथ ही संस्कृति-सभ्यता के संरक्षक क्षत्रिय पुस्तक का विमोचन किया जाएगा जिसके लेखक रघुनाथसिंह खींची और सम्पादक गंगासिंह खींची व भंवरसिंह है। उचियारङा ने बताया कि वीर शिरोमणी मुकनदास खींची मारवाड़ के राज को ठुकराते हुए स्वामी भक्ति की भावना के साथ महानता एवं बहादुरी से महाराजा अजीत सिंह को औरंगजेब के चंगुल से निकालकर उनको सिरोही जिले के कालन्दरी गांव में जयदेव पुरोहित के घर पर ले गये। बाहर जोगी के वेश में मुकनदास खींची अपने मालिक की पूर्ण चौकसी करते थे उनका हर श्वास स्वामी के हित में चलता था।

पोस्टर विमोचन पर वीर शिरोमणी मुकनदास खींची जयंती समारोह अध्यक्ष करणसिंह उचियारङा, कमांडेंट हनवंतसिंह खींची नारवा, भंवरसिंह खींची, मालमसिंह खींची, छोटूसिंह इंद्रोका, महावीरसिंह खींची, गजेंद्रसिंह खींची सहित कई गणमान्य व वरिष्ठजन मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Loving Newspoint? Download the app now