Top News
Next Story
Newszop

इंदौरः बहुमंजिला इमारत में आग लगी, फंसे लोगों को फायर ब्रिगेड टीम ने किया रेस्क्यू

Send Push

इंदौर, 12 नवंबर . शहर के विजय नगर क्षेत्र में स्थित शगुन आर्केड बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर मंगलवार देर शाम भीषण आग लग गई. इससे धुआं पूरी बिल्डिंग में घुस गया. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की कई टीमें मौके पर पहुंच गईं और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया. पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी राहत और बचाव कार्य में जुट गए थे. घटना में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है. बताया जाता है कि यहां चौथे माले तक लोग फंसे थे, जिन्हे फायर ब्रिगेड की टीम ने सकुशल निकाल लिया.

फायर ब्रिगेड के एसआई संतोष दुबे ने बताया कि रसोमा चौराहे के पास शगुन टॉवर नाम की बहुमंजिला इमारत है, जहां मंगलवार देर शाम अचानक लग गई. सूचना मिलते ही विजयनगर चौराहे पर खड़ी दमकल की गाड़ी को तुरंत मौके पर भेजा गया. रिस्पॉन्स टाइम में पांच मिनट में यहां गाड़ी पहुंची. आग पर शुरुआत में ही काबू कर लिया गया.

एसआई दुबे ने बताया कि बिल्डिंग में आग से धुआं फैल गया था. पहले तीन से चार लोग अंदर फंस गए थे. उन्हें भी दमकल कर्मियों ने सकुशल बाहर निकाल लिया है. आग में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है. बिल्ड़िग में हादसे के समय 40 से अधिक लोग थे. सभी सकुशल बाहर आ गए. इस घटना में दो लोगो को मेंदाता अस्पताल भेजा गया है. उनकी हालत भी खतरे से बाहर है.

शगुन टॉवर में लगी आग की सूचना के बीच यहां पर कलेक्टर आशीष सिंह, एडीशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह, एडीशनल डीसीपी अमरेन्द्रसिंह चौहान और आईपीएस आदित्य पटोले मौके पर पहुंचे थे, लेकिन उनके पहुंचने के पहले ही आग पर काबू किया गया. इधर नगर निगम से क्रेन बुलवाई गई. जिसमें लोगो को बाहर निकालने की कोशिश की गई. लेकिन फायरकर्मियों ने सीढियो के रास्ते ही वहां फंसे लोगो को बाहर किया. आग को लेकर कई लोगो के फंसे होने की यहां अफवाह फैलाई गई थी. बाद में फायर कर्मियो ने पूरी बिल्ड़िग में सर्चिग की. लेकिन अदंर ऐसी परिस्थिति नही मिली कि कोई गंभीर तरह से फंसा हुआ हो.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now