Next Story
Newszop

दिल्ली के स्थानीय निकायों की दूसरी किस्त जारी, एमसीडी को 1641 करोड़ आवंटित

Send Push

नई दिल्ली, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । दिल्ली के शहरी विकास मंत्री आशीष सूद ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली सरकार ने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए स्थानीय निकायों को वित्तीय सहायता की दूसरी किस्त जारी कर दी है। दिल्ली के तीन स्थानीय निकायों के लिए कुल 1668.40 रुपये करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत की गई है।

मंत्री आशीष सूद ने बताया कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) को 1641.13 करोड़ रुपये, नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) 16.18 करोड़ रुपये और दिल्ली छावनी बोर्ड 11.09 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। यह आवंटन स्थानीय शासन को मजबूत करने और नागरिक निकायों को समय पर वित्तीय सहायता प्रदान करने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

सूद ने बताया कि वित्त वर्ष 2025-26 के लिए वित्तीय सहायता की पहली किस्त 835 करोड़ रुपये जून 2025 में ही जारी की जा चुकी है। पिछली सरकार के विपरीत, जो गुप्त उद्देश्यों के कारण दिल्ली नगर निगम को समय पर धनराशि जारी करने में विफल रही, जिससे दिल्ली के लोगों के लिए आवश्यक कार्यों का निष्पादन प्रभावित हुआ।

मंत्री सूद ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम को दी जा रही वित्तीय सहायता से न केवल निगम के विकास कार्यों में तेजी आएगी, बल्कि कर्मचारियों को समय पर वेतन भी मिलेगा। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में सभी स्थानीय निकायों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए समय पर धनराशि जारी की जा रही है। दिल्ली सरकार यह भी सुनिश्चित करेगी कि भविष्य में किसी भी विकास कार्य के लिए स्थानीय निकायों को वित्तीय सहायता की कोई कमी न हो।

—————

(Udaipur Kiran) / धीरेन्द्र यादव

Loving Newspoint? Download the app now