मीरजापुर, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । अदलहाट थाना क्षेत्र के ग्राम रैपुरिया स्थित हाइवे सर्विस रोड किनारे सोमवार की शाम अरहर के खेत में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर नरायनपुर पुलिस मौके पर पहुँची और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया युवती की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
चौकी इंचार्ज नरायनपुर अजय कुमार मिश्र ने बताया कि मृतका की शिनाख्त रेखा बिंद (22), पुत्री अमरनाथ बिंद, निवासी ग्राम चंद्रताली के रूप में हुई है। उसकी शादी चार माह पूर्व अहरौरा थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदीपुर में हुई थी।
ग्रामीणों के अनुसार सोमवार सुबह मृतका के परिजन बोलेरो से उसे नरायनपुर लाए थे और बीमारी की बात कही थी। वहीं मृतका के पति राजेश बिंद ने डायल-112 पर फोन कर पत्नी की हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। इसके बाद परिजनों ने घर में ताला बंद कर दिया और फरार हो गए।
पुलिस ने सुबह से ही श्मशान घाट और रैपुरिया क्षेत्र में खोजबीन की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। शाम को ग्रामीणों की सूचना पर शव अरहर के खेत में मिला। शव को चेकदार चादर से ढका गया था और झाड़ियां तोड़कर छुपाने का प्रयास भी किया गया था।
बताया जाता है कि रेखा अपने दो भाइयों में एकलौती बहन थी। शादी के बाद भी वह किसी कारणवश ससुराल में नहीं रह रही थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हैं कि आखिर युवती की मौत कैसे हुई और परिजन शव को खेत में फेंककर क्यों फरार हो गए।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
अब से टोल टैक्स देना बंद! फ्री पास ऐसे बनवाएं, फिर टोल पर पैसे नहीं देने पड़ेंगे
बारिश से बेहाल राजस्थान! मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान, इस दिन से थमेगा पानी का कहर
नेपाल में हिंसक प्रदर्शन के दौरान जयपुर के 200 लोग फंसे, सुरक्षित घर वापसी के लिए परिजनों ने दूतावास और भारत सरकार से मांगी मदद
खाटूश्यामजी मंदिर क्षेत्र में नगर पालिका की बड़ी कार्रवाई, नोटिस देने के बाद दुकानदारों का सामान जब्त
पतंजलि रिसर्च का बड़ा दावा – आयुर्वेद के इन उपायों से हो सकता है गंजेपन का इलाज Ayurvedic Hair Loss Treatment