नई दिल्ली, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । घरेलू सर्राफा बाजार में आज मामूली गिरावट का रुख नजर आ रहा है। कीमत में गिरावट आने के कारण आज देश के ज्यादातर सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोना 1,01,390 रुपये से लेकर 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह 22 कैरेट सोना भी आज 92,940 रुपये से लेकर 93,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है। चांदी के भाव में भी गिरावट आने के कारण कारण ये चमकीली धातु दिल्ली सर्राफा बाजार में आज 1,14,900 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बिक रही है।
दिल्ली में 24 कैरेट सोना आज 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 93,090 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में 24 कैरेट सोना 1,01,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 92,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। इसी तरह अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 1,01,440 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत 92,990 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई है। इन प्रमुख शहरों के अलावा चेन्नई में 24 कैरेट सोना आज 1,01,390 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर और 22 कैरेट सोना 92,940 रुपये प्रति 10 ग्राम की कीमत पर बिक रहा है। कोलकाता में भी 24 कैरेट सोना 1,01,390 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 92,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
लखनऊ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना आज 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर और 22 कैरेट सोना 93,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। पटना में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,01,440 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर है, जबकि 22 कैरेट सोना 92,990 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है। जयपुर में 24 कैरेट सोना 1,01,540 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना 93,090 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
देश के अन्य राज्यों की तरह कर्नाटक, तेलंगाना और ओडिशा के सर्राफा बाजार में भी आज सोना सस्ता हुआ है। इन तीनों राज्यों की राजधानियों बेंगलुरु, हैदराबाद और भुवनेश्वर में 24 कैरेट सोना आज 1,01,390 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह इन तीनों शहरों के सर्राफा बाजारों में 22 कैरेट सोना 92,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बिक रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, 6 प्रमुख स्पिन ऑलराउंडर्स को मिला मौका
पत्नी के कहने पर पति अपने बुजुर्ग पिता कोˈ वृद्धाश्रम छोड़कर आ गया जब वह वापस घर आ रहा था तो कुछ देर बाद…
इतिहास के पन्नों में 15 अगस्त: भारत का स्वतंत्रता दिवस, ब्रिटिश राज से मुक्ति की गाथा
केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए 50-50 हजार टन अतिरिक्त डीएपी और यूरिया आवंटन की मंजूरी दी
इस बूढ़े एक्टर संग 12 साल से लिव इनˈ में रहती है यह एक्ट्रेस शादी किए बिना ही पति मान चुकी है