फिरोजाबाद, 18 अप्रैल . सिरसागंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत हाइवे पर शुक्रवार को इटावा की ओर से आ रही एक चलती कार में आग लग गई. कार सवारों ने कूदकर जान बचाई. फायर बिग्रेड टीम ने आग पर काबू पाया.
सिरसागंज के सोथरा रोड फ्लाईओवर पर शुक्रवार को आगरा से इटावा जा रही एक कार में अचानक आग लग गई. आग देख कार सवार लोगों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचाई. कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया. मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी. जब तक दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी. प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. हालांकि अभी तक आग लगने का सही कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.
————-
/ कौशल राठौड़
You may also like
12वीं की टॉपर अनुष्का राणा ने कहा, 'कड़ी मेहनत से सब कुछ संभव'
सीएमजी का मलेशियाई प्रधानमंत्री से विशेष साक्षात्कार
ओडिशा : नवीन पटनायक 9वीं बार चुने गए बीजेडी के अध्यक्ष, पार्टी नेताओं ने दी बधाई
डीसी के खिलाफ चार विकेट चटकाने के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने कहा,'आज मैंने अपनी यॉर्कर पर भरोसा किया और यह बढ़िया रहा'
मकोका मामले में नरेश बाल्यान को राहत नहीं, कोर्ट ने 23 अप्रैल तक बढ़ाई न्यायिक हिरासत