जम्मू, 5 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कठुआ इकाई ने कस्बे में जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और कथित तौर पर भारत में रह रहे अवैध पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की. पूर्व मंत्री और जसरोटा विधायक राजीव जसरोटिया, हीरानगर विधायक विजय शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष उपदेश अंदोत्रा सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं के नेतृत्व में हुए प्रदर्शन में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ी.
प्रशासन की कथित निष्क्रियता के खिलाफ नारे लगाते हुए नेताओं ने अनधिकृत विदेशी नागरिकों की अनियंत्रित उपस्थिति से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए उत्पन्न गंभीर खतरे पर जोर दिया. सभा को संबोधित करते हुए राजीव जसरोटिया ने कहा सरकार को हमारे देश में अवैध रूप से रह रहे लोगों की पहचान करने और उन्हें निर्वासित करने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए. यह राष्ट्रीय सुरक्षा का मामला है और इसे अब और नजरअंदाज नहीं किया जा सकता.
भाजपा नेतृत्व ने अवैध आव्रजन, विशेष रूप से पाकिस्तान से आने वाले लोगों पर अंकुश लगाने में कथित विफलता के लिए अधिकारियों की आलोचना की और इस मुद्दे को शीघ्र हल नहीं किए जाने पर तीव्र आंदोलन की चेतावनी दी.
/ राहुल शर्मा
You may also like
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अलर्ट मोड में है प्रशासन 6 पुलिस अधिकारियों का किया गया तबादला
HIT: The Third Case ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 62 करोड़ का किया कलेक्शन
रॉबर्ट डी नीरो और जेना ऑर्टेगा की जोड़ी, डेविड ओ. रसेल की फिल्म 'शटआउट' में
अबू धाबी में लॉटरी जीतकर करोड़पति बने तोजो मैथ्यू की कहानी
तीन तरह के 'नारकोटिक्स ट्रेड' का झारखंड में है 'ट्रेंड', DGP बोले-अफीम की खेती नष्ट करने में सैटेलाइट इमेज मददगार