दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर इन दिनों अपनी फिल्म ‘तन्वी: द ग्रेट’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अनुपम खेर ने अपने निजी जीवन को लेकर भी खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी किरण खेर के साथ उनका रिश्ता बेहद खास है, लेकिन एक बात है जो उन्हें अब भी खलती है, वह है उनका खुद का बच्चा न होना। अनुपम की यह बात उनके प्रशंसकों को भी भावुक कर गई।
अनुपम खेर ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी शादी और जीवन के अनुभवों को लेकर बेहद ईमानदारी से बात की। उन्होंने कहा, मैंने इस हकीकत को कबूल कर लिया है कि जिंदगी में असफलताएं आना तय है और खुद को बेहतर बनाने के लिए लगातार मेहनत करनी पड़ती है। ऐसा नहीं है कि मेरी शादी परियों की कहानी जैसी है। हर रिश्ते में थकान आती है। एक वक्त ऐसा आता है जब वह जज़्बा, वह जुनून कुछ कम हो जाता है, लेकिन जो यादें होती हैं, वे हमेशा बनी रहती हैं। रिश्ते को बचाने और संवारने का जो जज़्बा होता है, वही सबसे ज़रूरी होता है और यही हमारी शादी की खूबसूरती है।
पत्नी किरण खेर के साथ रिश्ते पर की बातअनुपम खेर ने अपने एक इंटरव्यू में बेहद भावुक अंदाज़ में अपनी पत्नी किरण खेर के साथ रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा, मुझे पता है कि मैंने उन्हें कई बार तकलीफ पहुंचाई है, लेकिन मैंने जो चीज हमेशा ज़िंदा रखी है, वो है उनके लिए मेरा सम्मान, मेरी संवेदनशीलता और मेरी भावनाएं। जब उनसे पूछा गया कि क्या शादीशुदा ज़िंदगी के लिए दो लोगों का एक-दूसरे के अनुकूल होना ज़रूरी है, तो अनुपम बोले, आप बताइए, आपके माता-पिता कितने सालों से साथ हैं? क्या उन्होंने एक-दूसरे में अनुकूलता ढूंढी थी? मुझे तो लोगों को वैसे ही अपनाना अच्छा लगता है, जैसे वो असल में हैं। उनकी ये बातें इस बात की गवाही देती हैं कि किसी भी रिश्ते की नींव स्वीकृति, सम्मान और भावनात्मक जुड़ाव पर टिकी होती है, न कि केवल परफेक्ट मेल की तलाश पर।
अनुपम खेर ने अपनी जिंदगी के एक अहम पहलू पर दिल छू लेने वाली बात शेयर की। उन्होंने कहा, मुझे इस बात का अफसोस है कि मैंने अपनी आंखों के सामने कभी किसी बच्चे को बड़ा होते नहीं देखा। पहले तो इस बात का एहसास नहीं हुआ, लेकिन जब मैं 60 साल का हुआ, तब जाकर मुझे अपने बच्चे की कमी गहराई से महसूस होने लगी। बचपन से ही मुझे बच्चों से बेहद लगाव रहा है। अगर मैं कहूं कि मुझे अपने बच्चे की कमी नहीं खलती, तो ये झूठ होगा। उनकी इन भावनाओं ने यह साबित कर दिया कि सफलता और शोहरत के बावजूद कुछ खालीपन ऐसा होता है, जिसे समय भी पूरी तरह भर नहीं पाता।
अनुपम खेर की निजी ज़िंदगी में दो शादियों का सफरउनकी पहली शादी 1979 में अभिनेत्री मधुमालती कपूर से हुई थी, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक टिक नहीं पाया और कुछ वर्षों बाद दोनों अलग हो गए। इसके बाद 1985 में अनुपम ने किरण खेर से शादी की। किरण की भी यह दूसरी शादी थी। उनकी पहली शादी गौतम बेरी से हुई थी, जिनसे उन्हें एक बेटा सिकंदर है। किरण और अनुपम ने मिलकर एक खुशहाल जीवन बिताने की कोशिश की और माता-पिता बनने के लिए भी हरसंभव प्रयास किए। हालांकि, कई कोशिशों के बावजूद वे अपने खुद के संतान का सुख नहीं पा सके। फिर भी दोनों ने एक-दूसरे का साथ मजबूती से निभाया और सिकंदर को प्यार और परवरिश दी।—————–
(Udaipur Kiran) / लोकेश चंद्र दुबे
You may also like
छत्तीसगढ़: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने विजन डॉक्यूमेंट किया जारी
रवि किशन ने सिद्धिविनायक में टेका माथा, आचार्य पवन त्रिपाठी से की मुलाकात
निवेश के क्षेत्र में मील का पत्थर सिद्ध होगा स्पेन दौरा : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
रीवा के अवधेश प्रताप सिंह विवि में स्थापित होगा रामायण शोधपीठ, शिलापट्टिका का हुआ अनावरण
दिल्ली सरकार सेवा भाव से काम कर रही है : कपिल मिश्रा