— पशुओं की टक्कर से बाइक हुई असंतुलित
— सड़क पर छुट्टा जानवरों की बढ़ती समस्या फिर बनी जानलेवा
मीरजापुर, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । सोनभद्र जिले के मधुपुर-राजगढ़ मार्ग पर बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब भैंस खरीदने जा रहे युवक की बाइक छुट्टा भैंसों के झुंड से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक असंतुलित होकर गिर गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई।
घटना अहरौरा थाना क्षेत्र के जुड़ई गांव निवासी 24 वर्षीय अंकित पटेल पुत्र फेकू सिंह के साथ घटी। वह अपने एक साथी के साथ बाइक से मधुपुर भैंस खरीदने के लिए निकला था। जब वे सरोली के पास पहुंचे, तभी सड़क पर अचानक आए भैंसों के झुंड ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गई और अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल अंकित को निजी वाहन से अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. मनोज सिंह ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग पर छुट्टा पशुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे हादसों की आशंका बनी रहती है। कई बार प्रशासन से शिकायत के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब इस दुर्घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश है।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
टेस्ला का पहला भारतीय 'एक्सपीरियंस सेंटर' 15 जुलाई को मुंबई में खुलेगा
ENG vs IND: मैं निश्चित रूप से कुलदीप यादव को लॉर्ड्स में प्लेइंग XI में देखना चाहता था – अनिल कुंबले
अंबिकापुर : लगातार वर्षा से मक्का बुआई में पिछड़े किसान, 75 प्रतिशत रकबा खाली
यूएफा महिला यूरो 2025: स्विट्ज़रलैंड पहली बार क्वार्टरफाइनल में, नॉर्वे ने आइसलैंड को 4-3 से हराया
जयपुर को मिलेगा ट्रैफिक से छुटकारा! 115 फीट चौड़ी पुलिया पर होंगे 40 करोड़ खर्च, जानिए कब शुरू होगा निर्माण कार्य