नई दिल्ली, 18 अगस्त (Udaipur Kiran) । केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) में प्रस्तावित सुधारों को लेकर बुधवार को राज्यों के मंत्रियों के समूह की एक बैठक को संबोधित करेंगी। इन सुधारों के तहत जीएसटी दरों में कटौती होगी और आम इस्तेमाल की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी।
आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्र सरकार अमेरिकी टैरिफ का जवाब देने के लिए जीएसटी में बड़ा बदलाव लाने की तैयारी में है। इसे ‘जीएसटी 2.0 या नेक्स्ट जेन जीएसटी’ नाम दिया गया है। इसके तहत केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में बुधवार, 20 अगस्त को राज्यों के मंत्रियों के एक समूह की अहम बैठक होगी। नई दिल्ली में 20-21 अगस्त को होने वाली राज्य मंत्रिस्तरीय समिति की दो दिवसीय इस बैठक में इस पर चर्चा की जाएगी।
वित्त मंत्री इस बैठक में व्यापक जीएसटी सुधारों के लिए तर्क देंगी, जिससे जीएसटी की कर दरों में कटौती होगी और आम उपयोग की वस्तुओं की कीमतों में कमी आएगी। इस बैठक में उन प्रस्तावों पर विचार-विमर्श किया जाएगा, जो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल ही में घोषित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधारों घोषणा की गई थी।
उल्लेखनीय है कि देश में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था 2017 में लागू होने के बाद से ये सबसे महत्वपूर्ण बदलाव होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनी लेकिनˈ 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तो अपनाˈ ले ये प्रक्रिया
'H-1B होल्डर्स अपने देश में ढूंढे जॉब', भड़के अमेरिकी वर्कर ने उगला 'जहर', कानून बनाकर छंटनी की उठाई मांग
शोध: इस Position से संबंध बनाने वाली 99% महिलायें हो रहींˈ हैं कैंसर का शिकार, रिपोर्ट देख होश उड़ जायेंगे
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3: बेल्ली का दिल किसके नाम होगा?