15 से बारिश के आसार, रात दिन के तापमान में बढ़ोतरी
कैथल, 10 नवंबर . हरियाणा में सोमवार से मौसम बदलेगा और प्रदेश में दो दिनों तक बादल छाए रहेंगे. बरसात न होने और रात दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने के कारण अभी गर्मी बनी हुई है और सर्दी दस्तक नहीं दे रही है. प्रदूषण को इसकी वजह माना जा रहा है. हरियाणा में रात का तापमान सामान्य से औसतन 4.1 डिग्री सेल्सियस ज्यादा हो गया है.
24 घंटे में रात के तापमान में 0.8 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है. हिसार में यह सबसे कम 16.2 और रोहतक में सबसे अधिक 20.3 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं दिन के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है.
यह सिरसा में सबसे अधिक 34.0 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अच्छी बात यह है कि कल से सूबे में दो दिन तक बादल छाएंगे.
इससे बाद 15 और 16 नवंबर को बारिश के आसार बन रहे हैं. सूबे के अंबाला, पंचकूला और चंडीगढ़ में बूंदाबांदी की संभावना बन रही है. राज्य में मानसून का प्रदर्शन अब तक संतोषजनक रहा है. कुल मिलाकर अब तक 424.6 मिमी बारिश के मुकाबले 406.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है. जो सामान्य से महज 4 प्रतिशत कम है.
यानी बारिश का कोटा लगभग पूरा हो चुका है.दूसरी ओर, अगर जिले के हिसाब से बारिश की स्थिति देखें तो 10 जिले ऐसे हैं, जिनमें 10 से 38 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है. 12 जिलों में सामान्य से 10 से 71 प्रतिशतअधिक बारिश हुई है. भारतीय गेहूं एवं जौ अनुसंधान केंद्र के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेंद्र सिंह छौक्कर ने बताया कि अब मौसम गेहूं की बुआई के अनुकूल है. वैसे सूबे में गेहूं की बुआई का सही समय 25 अक्टूबर से 20 नवंबर के बीच होता है.
वायु गुणवत्ता में तापमान बढ़ने से सुधार
तापमान बढ़ने से प्रदूषण से कुछ राहत जरूर मिली है. शनिवार को औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक ( एक्यूआई ) 301 से 400 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर के बीच ‘बहुत खराब’ श्रेणी में सिर्फ बहादुरगढ़ में रहा. यहां एक्यूआई 305 दर्ज किया गया. जबकि शुक्रवार को 4 शहर इस श्रेणी में थे. वहीं, 14 शहरों में एक्यूआई 201 से 300 के बीच ‘खराब’ श्रेणी में रहा. 7 शहरों में एक्यूआई 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ श्रेणी में रहा.
पलवल में यह सबसे कम 114 रिकॉर्ड किया गया. अधिकतम एक्यूआई की बात करें तो यह 16 शहरों में 300 से ऊपर पहुंचा. गुरुग्राम में सर्वाधिक 500 और बहादुरगढ़ में 406 तक गया.
पश्चिमी विक्षोभ के कारण कल से बदलेगा मौसम
हरियाणा में एक पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है, जो पहाड़ों में ऊंची चोटियों पर असर दिखाएगा. इससे कहीं – कहीं हल्की बर्फ पड़ने की संभावना बन सकती है.
चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने रविवार को बताया कि हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ 11-12 नवंबर को असर दिखा सकता है. इस दौरान बादल छा सकते हैं.
वहीं 15 नवंबर से एक और विक्षोभ के एक्टिव होने से हल्की बूंदाबांदी के आसार बन रहे हैं. अक्टूबर से अब तक बारिश नहीं हुई है. इसके कारण अक्टूबर में सामान्य के मुकाबले ज्यादा तापमान रहा था. नवंबर में भी ऐसी ही संभावनाएं जताई जा रही हैं.
—————
/ नरेश कुमार भारद्वाज
You may also like
मजेदार जोक्स: पापा एक बात बोलूं…
मजेदार जोक्स: संता इंटरव्यू देने जाता है..
आज का अंक ज्योतिष 13 नवंबर 2024: मूलांक 1 वाले सूर्यदेव को नमन करें और मूलांक 2 को होगी मान-सम्मान की प्राप्ति, जानें कैसा रहेगा आपका दिन
ट्रेन में तो स्टेयरिंग नही होता फिर कैसे मुड़ती है ट्रेन, जाने फिर ड्राइवर किस काम की लेता है सैलरी
'बिग बॉस 18' प्रोमो: दिग्विजय और अविनाश के बीच टास्क में हुई भयंकर हाथापाई, विवियन की चाय के पीछे पड़ीं चाहत