रांची, 05 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची पुलिस ने मुहर्रम पर शांति, सौहार्द और विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को फ्लैग मार्च निकाला। एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों, संवेदनशील चौक-चौराहों एवं मुहर्रम जुलूस मार्गों में फ्लैग मार्च निकाला गया।
सिटी एसपी अजित कुमार और कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोए के नेतृत्व में अलबर्ट एक्का चौक से फ्लैग मार्च शुरू हुआ, जो डेली मार्केट, उर्दू लाइबेरी, अंजुमन प्लाजा, एकरा मस्जिद, कर्बला चौक, बिक्रांत चौक, चर्च रोड होते हुए वापस अलबर्ट एक्का चौक में संपन्न हुआ।
सिटी एसपी ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालने का उद्देश्य आमजनों में सुरक्षा की भावना का संचार करना और असामाजिक तत्वों में भय पैदा करना था। इस दौरान पुलिस ने लोगों शांति और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने एवं अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन को सहयोग करें।
सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम
राजधानी रांची में छह जुलाई को मुहर्रम पर्व मनाया जायेगा। इसे लेकर राजधानी रांची में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं। जिला प्रशासन ने मुहर्रम पर सुरक्षा व्यवस्था में 1000 जवानों की तैनाती की है। रैपिड एक्शन फोर्स, रैपिड एक्शन पुलिस, इको टीम, टियर गैस पार्टी, रंगीन पानी का टैंकर, ब्रज वाहन और फायर ब्रिगेड को तैनात किया गया है। निगरानी के लिए ड्रोन और वीडियो कैमरे का भी इस्तेमाल होगा। उपद्रवियों पर कार्रवाई की जायेगी और सोशल मीडिया पर विशेष निगरानी रखी जायेगी।
एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि मुहर्रम को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये है। पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है।
मुहर्रम को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिक में बदलाव
मुहर्रम को लेकर राजधानी रांची के ट्रैफिक में छह जुलाई को बदलाव किया गया है। यह बदलाव छह जुलाई को सुबह 10 बजे से जुलूस की समाप्ति तक लागू रहेगा।
इन सड़कों पर वाहनों का परिचालन पर रहेगा रोक
-किशोरी यादव चौक से अपर बाजार, महावीर मंदिर चौक होकर शहीद चौक में परिचालन बंद रहेगा।
-शहीद चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर चौक के तरफ सामान्य वाहनों का परिचालन बन्द रहेगा।
-सुभाष चौक से अपर बाजार, महाबीर मंदिर के तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-कचहरी चौक से शहीद चौक, अल्बर्ट एक्का चौक में में सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-चडरी तालाब से अल्बर्ट एक्का चौक की ओर आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-प्लाजा चौक से अल्बर्ट एक्का चौक तक वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-पुरुलिया रोड से सर्जना चौक तक परिचालन बंद रहेगा।
-एसएन गागुंली रोड,विष्णु गली, बुधिया गली और राधेश्याम गली से मेन रोड तक परिचालन बंद रहेगा।
-सुजाता चौक से मेन रोड की तरफ वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-वूल हाउस के पास से मेन रोड की तरफ से आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-कर्बला चौक से रतन पीपी चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-कडरू से रेडिसन ब्लू होटल होकर मेन रोड आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-जैप वन कमांडेंट आवास मोड़ से राजेन्द्र चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-मेकॉन चौक से राजेन्द्र चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-तुलसी चौक से अम्बेडर चौक आने वाले वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।
-रांची शहर के अन्य मार्गों में भी यातायात को आवश्यकतानुसार डायवर्ट किया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
'ग्रेजुएशन के बाद जॉब पाना हो जाएगा मुश्किल, अगर...', अमेरिका पढ़ने जा रहे भारतीयों को मिली 'वॉर्निंग'
उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज