हल्द्वानी, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । आंदोलन के बाद भी मांगों पर कोई सकारात्मक कार्यवाही न होने के चलते बागजाला गांव में मालिकाना अधिकार समेत आठ सूत्रीय मांगों पर अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन 12 वें दिन भी जारी रहा। कल 30 अगस्त को दोपहर 1 बजे से धरना स्थल पर एकत्र होकर बागजाला गांव में वाहन रैली निकालने की तैयारी की समीक्षा की गई और सभी से अपील की गई कि सभी तय समय पर अपने वाहनों को लेकर धरना स्थल पर पहुंचें।
बागजाला गांव के अनिश्चिकालीन धरने के बारहवें दिन के मुख्य अतिथि नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम के गांधीनगर वार्ड 27 के पार्षद रोहित कुमार ने कहा कि, भाजपा सरकार पूंजीपतियों की सरकार है उसे गरीबों के आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, सड़क, पेयजल की कोई चिंता नहीं है इसलिए ऐसी सरकार के खिलाफ जनता के पास आंदोलन ही रास्ता है। उन्होंने मांग की कि दमुआढुंगा की तरह ही बागजाला गांव को भी राजस्व गांव बनाने की घोषणा राज्य सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने बागजाला की जनता को आश्वस्त किया कि जब तक आपकी लड़ाई चलेगी तब तक मैं आपके साथ बना रहूंगा।
धरने की अध्यक्षता विमला देवी और संचालन वेद प्रकाश ने किया। आज के धरने में मुख्य रूप से रोहित कुमार, हेमा देवी, नन्दी देवी, चंद्रा देवी, तस्लीम अंसारी, परवेज, हरदित्ता सिंह, गोपाल सिंह बिष्ट, दौलत सिंह कुंजवाल, परवेज अंसारी, प्रेम सिंह नयाल, मीना भट्ट, दीवान सिंह बर्गली, अनीता अन्ना, डा कैलाश पाण्डेय, किरन प्रजापति, धनी लाल आर्य, ऋषि मटियाली, सोहन लाल, जहूर, अकरम आदि बैठे ।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
You may also like
Weather update: राजस्थान में आज 30 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, जाने आने वाले दिनों में कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम
न उमर, न महबूबा; जम्मू-कश्मीर में छाए एकनाथ शिंदे के पोस्टर
बाढ़ के पानी में खेलना मासूम को पड़ा महंगा होने लगी उल्टियाँ कोमा में जा पहुंचा`
मनोज जरांगे आंदोलन पर अजित पवार की प्रतिक्रिया- 'सभी समाजों को मिलेगा न्याय'
बुरी से बुरी नज़र से बचाएगा फिटकरी और रुई का उपाय ऐसे करें इसक उपयोग`