कोरबा, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के बालको क्षेत्र अंतर्गत केसला घाट वाटरफॉल में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। 20 जुलाई रविवार को पिकनिक मनाने गए तीन दोस्तों में से एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जफर खान (33 वर्ष), निवासी रामपुर के रूप में हुई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, जफर अपने दो दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने केसला घाट गया था। नहाने के दौरान वह नदी के तेज बहाव में बह गया। दोनों दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह गहरे पानी में समा गया। घटना की सूचना तत्काल बालको थाने में दी गई। रातभर युवक की तलाश की गई, पर कोई सुराग नहीं मिला। आज सोमवार सुबह पुनः बचाव दल की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। अथक प्रयासों के बाद जफर खान का शव केसला घाट से कुछ दूरी पर बरामद कर लिया गया।
फिलहाल बालको पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
मूसलाधार बारिश पर मुख्यमंत्री सुक्खू की नजर, सभी उपायुक्तों को सतर्क रहने के निर्देश
ओझा गुनी के आरोप में चाचा को गोली मारने वाला आरोपित गिरफ्तार
जयपुर -दिल्ली सराय-जयपुर वातानुकूलित डबल डेकर ट्रेन पूर्ण रद्द के स्थान पर आंशिक रद्द रहेगी
तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन जनों को कुचला: हादसे में पति-पत्नी और बच्चे की मौत
नीलकंठ महादेव मंदिर: सरिस्का के जंगलों में बसा हजारों साल पुराना शिवधाम, सावन में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब