चित्तौड़गढ़, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के डूंगला मुख्यालय पर गत दिनों धार्मिक स्थल पर हुई तोड़फोड़ के मामले में आखिर पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में गिरफ्तार किए आरोपित से अनुसंधान जारी है। इससे और भी खुलासे हो सकते हैं।मामले में अन्य आरोपितों की संलिप्तता के मामले में अनुसंधान जारी है। वहीं तलाशी के दौरान एक अन्य आरोपित को 12 बोर बंदूक के 19 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है, जो कि हिस्ट्रीशीटर है। गौरतलब है कि धार्मिक स्थल पर हुई तोड़ फोड़ पर 4 दिन से डूंगला में विवाद की स्थिति होकर लोग प्रदर्शन कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि गत सात जुलाई को डूंगला में भानाखेडी मार्ग स्थित निमार्णाधीन रामेश्वरम महादेव मन्दिर को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इसके संबंध में मंदिर के पुजारी हीरालाल जाट की रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया। इधर, यह मामला सामने आने के बाद डूंगला में लोगों ने प्रदर्शन कर दो दिन कस्बे को बंद रखा और आरोपितों को गिरफ्तार करने की मांग की। मामले की स्थिति को देखते हुए चित्तौड़गढ़ की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरितासिंह ने मौके पर कैंप किया। डूंगला थानाधिकारी अमृतलाल, मंगलवाड भगवानलाल, निकुम्भ रामसिंह, कोतवाली निम्बाहेडा थानाधिकारी मय टीम व जिला साईबर टीम ने आरोपितों की तलाश की। पुलिस टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अनुसंधान के दौरान जांच के बाद आरोपित मुस्लिम मोहल्ला डूंगला निवासी सलमान खां मेवाती पुत्र अजीज खां उर्फ बुग्गा मेवाती को गिरफ्तार किया। पुलिस इससे पूछताछ में जुटी हुई है। आधा दर्जन पुलिस थानों के अलावा साइबर सेल के कांस्टेबल रामावतार, डूंगला थाने के ओमप्रकाश का वारदात के खुलासे में विशेष योगदान रहा।
हिस्ट्रीशीटर से पकड़े कारतूस
इधर, पुलिस ने क्षेत्र में आम शांति भंग करने एवं आर्म्स एक्ट में थाना डूंगला के हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया। इससे बारह बोर बंदूक के 19 जिन्दा कारतूस एवं धारदार हथियार बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मंदिर क्षतिग्रस्त होने के बाद क्षेत्र में धारा 163 बीएनएस लगाई थी। इसकी पालना में नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान डूंगला निवासी कालुखां पुत्र दौलत खां को बिना अनुज्ञापत्र के कुल 19 नग बारह बोर बंदूक के राउण्ड, एक धारदार नंगी छुरी सहित गिरफ्तार किया। इससे हथियार व एम्युनेशन जप्त किए जाकर अनुसंधान जारी है।
—————
(Udaipur Kiran) / अखिल
You may also like
रोजगार मेला आत्मनिर्भर बनने की दिशा में महत्वपूर्ण पड़ाव : गजेंद्र सिंह शेखावत
हम झुग्गियां बचाने के लिए विधानसभा से लेकर सड़क तक लड़ाई लड़ेगे : आतिशी
महाराष्ट्र सरकार विधायक रोहित पवार को परेशान कर रही है : आनंद दुबे
X Reduces Premium Subscription Rates In India : भारत में सस्ता हुआ एक्स का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन, पहले की तुलना में 47 फीसदी तक की कटौती
स्पेशल ऑप्स सीजन 2: रिलीज़ की तारीख, कास्ट और कहानी की जानकारी