पुलिस व गोताखोरों का तलाश ऑपरेशन जारी
झांसी, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । लहचूरा थाना क्षेत्र स्थित गणेश विसर्जन के दौरान खुद को तैराक बताते हुए लहचूरा बांध में नहाने उतरे दो सगे भाई डूब गए। एक को लोगों ने सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया। घटना शनिवार दोपहर की बताई जा रही है। पुलिस और गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं।
मऊरानीपुर तहसील स्थित लहचूरा बांध में गणेश विसर्जन का कार्यक्रम चल रहा है। इसी बीच तेज बहाव में गणेश विसर्जन के दौरान तैरने उतरे दो सगे भाई हादसे का शिकार हो गए। ग्राम सिजारी का दीपू (20) पुत्र कैलाश रायकवार अपने बड़े भाई सेवक (25) के साथ गणपति विसर्जन में शामिल होने बांध पर गया था।
लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा ने बताया कि गणेश विसर्जन के दौरान बांध पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। किसी को भी पानी में उतरने की इजाजत नहीं थी। दीपू अपने बड़े भाई सेवक के साथ बाइक से आया और दोनों भाई पानी की तेज धार में नहाने के लिए उतरने लगे। वहां मौजूद पुलिस कर्मी और ग्रामीणों ने उन्हें काफी रोका तो वह खुद को मछली पकड़ने वाला और तैराक बताते हुए पानी में कूद गए। देखते ही देखते दोनों भाई पानी में डूबने लगे। दोनों भाइयों की आवाज सुन तुरंत रेस्क्यू किया गया। सेवक को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन दीपू पानी की तेज धार में बह गया।
लहचूरा थाना प्रभारी ने बताया कि गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया और दीपू की तलाश शुरु की गई। लगातार रेस्क्यू अभियान चल रहा है। सूचना पर युवकों के पिता और परिजन भी मौके पर पहुंचे। पिता ने बताया कि उनके परिवार में सभी बहुत अच्छे तैराक हैं और गहरे पानी में मछली पकड़ने का काम करते हैं। वहीं मौके पर मौजूद लाेगाें ने बताया कि दोनों भाई नशे में थे इसी कारण ये हादसा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया
You may also like
Petrol-Diesel Price: जयपुर सहित देश के बड़े शहरों में आज ये हैं कीमतें
पितृ पक्ष विशेष : माता सीता का श्राप और पिंडदान की पवित्रता, गयाजी की अनूठी महिमा
धर्म कर्म : मंगलवार को सर्वार्थ सिद्धि योग पर करें पूजा, आपको मिलेगा विशेष फल
बासी भोजन और बार-बार गरम करने की आदत जिंदगी में घोल रही जहर, शरीर बना रही बीमार
गहलोत के बयान पर अशोक परनामी का पलटवार, वीडियो में समझें बीजेपी मजे के लिए नहीं, जनसेवा के लिए करती है राजनीति