मैड्रिड, 3 अप्रैल . बार्सिलोना ने बुधवार को एटलेटिको मैड्रिड को 1-0 से हराकर कोपा डेल रे के फाइनल में जगह बना ली, जहां उसका सामना चिर-प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड से होगा. मेट्रोपोलिटानो स्टेडियम में खेले गए इस रोमांचक मुकाबले के बाद बार्सिलोना ने 5-4 के कुल स्कोर के साथ फाइनल का टिकट कटाया.
पहले चरण में खेले गए आठ गोल वाले रोमांचक मुकाबले के बाद, फेरान टोरेस के 27वें मिनट में किए गए गोल ने बार्सिलोना को निर्णायक बढ़त दिलाई. लामिन यमाल के बेहतरीन पास पर टोरेस ने बॉक्स के अंदर से शानदार शॉट लगाकर गेंद को गोलकीपर जुआन मुसो के पास से नेट में पहुंचा दिया.
दूसरे हाफ में एटलेटिको ने बराबरी के गोल के लिए काफी प्रयास किए, लेकिन स्थानापन्न खिलाड़ी एलेक्ज़ेंडर सोरलॉथ आसान मौके को चूक गए, जिससे बार्सिलोना ने अपनी बढ़त बनाए रखी और जीत दर्ज की.
इससे पहले मंगलवार को रियल मैड्रिड ने रियल सोसिएदाद के खिलाफ जबरदस्त मुकाबले में 4-4 की बराबरी हासिल कर कुल 5-4 से जीत दर्ज की थी. इसके साथ ही, कोपा डेल रे फाइनल में एक दशक से अधिक समय बाद एक ‘एल क्लासिको’ मुकाबला देखने को मिलेगा.
रियल और बार्सिलोना अब तक कोपा डेल रे फाइनल में 18 बार आमने-सामने आ चुके हैं, जिसमें रियल ने 11 बार जीत हासिल की है. आखिरी बार 2014 के फाइनल में रियल ने 2-1 से जीत दर्ज की थी.
इस सीजन में बार्सिलोना ने रियल मैड्रिड के खिलाफ दोनों मुकाबले जीते हैं – अक्टूबर में ला लिगा में 4-0 की जीत और जनवरी में स्पेनिश सुपर कप फाइनल में 5-2 की धमाकेदार जीत.
दोनों टीमें इस सीजन में तीन बड़े खिताब जीतने की दौड़ में हैं. वे चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल में पहुंच चुकी हैं और ला लिगा खिताब की रेस में आमने-सामने हैं.
फिलहाल, बार्सिलोना 66 अंकों के साथ ला लिगा तालिका में शीर्ष पर है, जबकि रियल मैड्रिड तीन अंक पीछे है. एटलेटिको मैड्रिड तीसरे स्थान पर है और शीर्ष दो टीमों से छह अंक पीछे है.
रियल मैड्रिड अगले हफ्ते चैंपियंस लीग क्वार्टरफाइनल में लंदन में आर्सेनल का सामना करेगा, जबकि बार्सिलोना अपने घरेलू मैदान पर बोरुसिया डॉर्टमंड के खिलाफ खेलेगा.
दोनों टीमें 26 अप्रैल को ला कर्तुजा स्टेडियम में फाइनल में आमने-सामने होंगी.
—————
दुबे
You may also like
शूटिंग विश्व कप : चीनी टीम ने पांच स्वर्ण पदक जीते
उत्तर प्रदेश : संभल हिंसा मामले में आयोग के सामने पेश हुए पुलिस अधीक्षक
चीन ने दो नए विश्व जियो पार्क जोड़े
जनरल डायर की परपोती कैरोलिन के 'लुटेरा' बयान पर करण जौहर भड़के, बोले- 'उसे माफी मांगनी चाहिए'
Kia Syros Earns 5-Star Safety Rating in Bharat NCAP Crash Tests