जयपुर, 13 अप्रैल . जयपुर ग्रामीण जिले के रायसर थाना इलाके में रविवार सुबह ट्रेलर-कार की आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में कार सवार सॉफ्टवेयर इंजीनियर, उसकी बैंक मैनेजर पत्नी समेत पांच लोगों की मौत हो गई. मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के हैं. टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रेलर रोड से नीचे उतरकर पलट गया. कार से शवों को निकालने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
थानाधिकारी रघुवीर सिंह ने बताया कि हादसा सुबह मनोहरपुर-दौसा हाईवे पर हुआ. जहां लखनऊ के रहने वाले सत्य प्रकाश (60), उनकी पत्नी रामा देवी (55), बेटा अभिषेक (35), बहू प्रियांशी (30) और 6 महीने की पोती श्री वर्ना कार से खाटूश्यामजी के दर्शन के लिए निकले थे. इसी दौरान नेकावाला टोल के पास कार और ट्रेलर की आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में पूरा परिवार खत्म हो गया. कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. पांचों कार में बुरी तरह फंस गए थे. हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को आशंका है कि ओवरटेक करने के चक्कर में यह हादसा हुआ.
पुलिस जांच में सामने आया कि प्रियांशी बैंक ऑफ बड़ौदा की गोमतीनगर ब्रांच में मैनेजर थी. सत्य प्रकाश मल्टीनेशनल कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर थे. बच्ची का नामकरण नहीं हुआ था, हालांकि घर के लोग उसे श्री कहकर बुलाते थे. सभी लोग कार से 12 अप्रैल की शाम मैनपुरी के लिए निकले थे. खाटू श्याम से 70 किमी पहले कार सामने से आ रहे ट्रेलर से टकरा गई. वहीं अभिषेक और प्रियांशी की शादी 29 नवंबर 2022 को हुई थी. हादसे के वक्त अभिषेक सिंह गाड़ी चला रहे थे. अभिषेक का बड़ा भाई हिमांशु प्राइवेट जॉब करता है. उसकी पत्नी ज्योति और बेटा जियांशु है.
—————
You may also like
चांगवोन सितंबर में 2026 विश्व शूटिंग पैरा स्पोर्ट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा
झारखंड मुक्ति मोर्चा में 'हेमंत युग' की औपचारिक शुरुआत, सर्वसम्मति से चुने गए पार्टी अध्यक्ष
बढ़ते नुकसान और धीमी होती ग्रोथ से स्विगी के शेयर इस साल 38 प्रतिशत लुढ़के
IPL 2025: मुंबई इंडियंस (MI) के Ex-Players का इस सीजन में अब तक कैसा रहा है प्रदर्शन?
बस की चपेट में आने से युवक घायल