पौड़ी गढ़वाल, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज सोमवार को मां झाली माली मंदिर पहुंचे। जहां पहुंचकर उनके द्वारा मां झाली माली की पूजा अर्चना की गई। मंदिर समिति द्वारा कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के मंदिर पहुंचने पर स्वागत किया गया।
इस दौरान मंदिर समिति के सदस्यों ने मां भगवती की चुनरी भेंट की। कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा मां झालीमाली मंदिर को पर्यटन के मानचित्र में रखने का आश्वासन दिया गया । वही समिति द्वारा मंदिर को आने वाली सड़क डामरीकरण की मांग पर कैबिनेट मंत्री द्वारा सड़क डामरीकरण का आश्वासन दिया गया ।
मंदिर परिसर में सीरों क्षेत्र पंचायत प्रत्याशी प्रियंका खुगशाल को कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज द्वारा विजय माला पहनाकर जीत का आर्शीवाद दिया। इस दौरान देवेन्द्र खुगशाल, विद्यादत्त खुगशाल, ब्रह्मानंद बलोदी, प्रियंका खुगशाल, प्रतिमा बलोदी, दीपा देवी, राजीव, सुरेन्द्र प्रसाद, कृष्ण खुगशाल, सुरेश खुगशाल आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
दूसरा टेस्ट : मुल्डर के 367 रनों की बदौलत, दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे पर 2-0 से जीत दर्ज की
WATCH: 'ये टी20 स्क्वाड है...' बाबर-रिज़वान की गैरमौजूदगी पर PCB सलाहकार का चौंकाने वाला जवाब
ग़ज़ा की फ़लस्तीनी आबादी को यहां शिफ़्ट करना चाहते हैं इसराइली रक्षा मंत्री
जबलपुर : बरगी बांध के चार और गेट खोले गये, अब 17 गेटों से छोड़ा जा रहा 2.92 क्यूसेक पानी
सिवनीः झमाझम बारिश से भीमगढ़ बांध के दो गेट खोले गए