नई दिल्ली, 19 अप्रैल . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें लोक सेवा दिवस के अवसर पर 21 अप्रैल को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में लोक सेवकों को संबोधित करेंगे. वह लोक प्रशासन में उत्कृष्टता के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार भी प्रदान करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने शनिवार को एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री ने हमेशा से ही देश भर के लोक सेवकों को नागरिकों के हित में समर्पित होने, जन सेवा के लिए प्रतिबद्ध होने और अपने काम में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया है.
पीएमओ के अनुसार इस साल प्रधानमंत्री लोक सेवकों को जिलों के समग्र विकास, आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और नवाचार की श्रेणियों में 16 पुरस्कार प्रदान करेंगे. इसके माध्यम से उन्हें आम नागरिकों के कल्याण के लिए किए गए कार्यों के लिए सम्मानित किया जाएगा.
—————
/ सुशील कुमार
You may also like
देहरादून में अग्निशमन सेवा सप्ताह का आगाज, सीएम धामी ने फायरफाइटर्स को किया सम्मानित
'महिलाओं पर अपमानजनक टिप्पणी नहीं करनी चाहिए', तमिलनाडु के मंत्री पोनमुडी के बयान पर भड़कीं कांग्रेस सांसद
भारत ने ओआईसी में पाकिस्तान की हरकतों पर साधा निशाना, कही यह बड़ी बात
यूनेस्को का सम्मान भारतीय संस्कृति, मूल्यों में वैश्विक रुचि को और बढ़ावा देगा- सत शर्मा
अधिक पावर-हिटर के कारण एमआई का सीएसके पर पलड़ा भारी : सुरेश रैना