पूर्णिया, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) ।
कांग्रेस नेता एवं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ 24 अगस्त को पूर्णिया में अभूतपूर्व जनसमर्थन के साथ सम्पन्न हुई। बिहार के विभिन्न जिलों से पहुंचे हजारों लोग इस यात्रा में शामिल हुए और इसे जनआंदोलन का रूप दे दिया।
यात्रा की शुरुआत बेलौरी से हुई, जो लाइन बाजार, पंचमुखी मंदिर, रामबाग होते हुए कसबा की ओर बढ़ी और फिर अररिया के लिए रवाना हुई। राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव बुलेट गाड़ी पर सवार होकर काफिले का नेतृत्व कर रहे थे। उनके पीछे सैकड़ों वाहनों और पैदल चल रहे समर्थकों का हुजूम देखने को मिला। जगह-जगह लोगों की भीड़ ने यात्रा का स्वागत किया।
इस दौरान पूर्णिया शहर पूरी तरह थम गया और कई इलाकों में घंटों जाम लगा रहा। करीब 5 किलोमीटर तक लंबी कतार में वाहन और पैदल लोग खड़े रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने पहले ही एडवाइजरी जारी कर पूर्णिया–महेशपुर–चौंदपुर मार्ग, गुड्डा चौक, जीरो माइल, बेलौरी चौक, फोर्ड चौक, पंचमुखी मंदिर, रामबाग, कप्तान पुल, लाइन बाजार और रजनी चौक समेत कई मार्गों पर सुबह से दोपहर तक वाहनों की आवाजाही रोक दी थी।
राष्ट्रीय राजमार्ग 131A और पूर्णिया–अररिया मार्ग पर भी सुबह से दोपहर तक यातायात बंद रहा। हालांकि आपातकालीन सेवाओं जैसे एम्बुलेंस और अग्निशमन वाहनों को छूट दी गई थी।
इस बीच राहुल गांधी ने पूर्णिया शहर में मोटरसाइकिल चलाकर लोगों का अभिवादन किया। यात्रा पथ पर चप्पे-चप्पे पर कांग्रेस और राजद कार्यकर्ता सजधज कर उनका स्वागत करते दिखे। पुलिस ने भीड़ नियंत्रण के लिए अलग-अलग स्थानों पर बल की तैनाती की और नागरिकों को किसी भी समस्या पर यातायात थाना प्रभारी (मोबाइल: 9031827677) और पुलिस वाहन नियंत्रक (मोबाइल: 9031827778) से संपर्क करने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
DSP बनकर गांव लौटा बेटा खेत में काम कर रही मां कोˈ देख दौड़ पड़ा गले लगाने फिर जो हुआ वह था अद्भुत
विनीत कुमार सिंह के बर्थडे पर पत्नी ने शेयर की बेटे की पहली तस्वीर
केंद्रीय मंत्री नड्डा सोमवार को मप्र की स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त करने को जनहितैषी पहलों का करेंगे शुभारंभ
जम्मू-कश्मीर का अन्य राज्यों से सड़क संपर्क टूटा, एनएच-44 पर आने-जाने वाले दोनों पुल क्षतिग्रस्त, वैकल्पिक मार्ग भी क्षतिग्रस्त, जनजीवन अस्त-व्यस्त
खराब मौसम के कारण कठुआ में 25 अगस्त को स्कूल रहेंगे बंद, सीईओ ने जारी किया निर्देश