कोरबा/जांजगीर-चांपा, 15 अगस्त (Udaipur Kiran) । 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष सत्यलता आनंद मिरी ने गर्व, आन-बान और शान के साथ तिरंगा फहराया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया, सदस्य राजकुमार साहू, आशा साव, उर्मिला यादव, श्री महादेव नेताम, प्रमिला अजय साहू, जिला पंचायत सीईओ गोकुल कुमार रावटे, उप संचालक पंचायत अभिमन्यु साहू सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष मिरी ने कहा कि देश को आजाद कराने में अनगिनत वीर सपूतों ने अपना सर्वाेच्च बलिदान दिया है। हमें उस पीड़ा और संघर्ष को महसूस करना चाहिए, जो हमारे पूर्वजों ने सहा। आज हमारे सैनिक सीमा पर तत्परता से डटे हैं, जिसकी वजह से हम सुरक्षित हैं। हर नागरिक का कर्तव्य है कि देशहित में अपना योगदान दें और देश को आगे बढ़ाएं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष गगन जयपुरिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि स्वतंत्रता का वास्तविक मायना तभी पूरा होगा जब हम सभी मिलकर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी निभाएं। आज के दिन हमें यह संकल्प लेना चाहिए कि हम ऐसा कार्य करेंगे जिससे देश को लाभ हो। जिला पंचायत सदस्य आशा साव ने भी संबोधित किया।
जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे ने वीर शहीदों को नमन करते हुए कहा कि जिस भारत का सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था, उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी है। हर नागरिक को आगे बढ़कर स्वच्छता अभियान में भाग लेना चाहिए, क्योंकि स्वच्छ भारत ही सशक्त भारत का आधार है। इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता: स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संगष् अभियान के बारे में भी बताया।
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
Cleaning Tips: टॉयलेट की सफाई में काम आएंगी एक्सपायर हो चुकी दवाइयां, ऐसे करें इस्तेमाल तो सीलन की बदबू होगी दूर
भारतीय उद्योग परिसंघ ने युवाओं को सशक्त बनाने और एमएसएमई को बढ़ावा देने के प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान की सराहना की
समय में पीछे जाकर डॉ. द्वारकानाथ कोटनीस के जीवन में झांके
महाराष्ट्र-हरियाणा से आए सरपंचों ने कहा-पीएम मोदी को लालकिले के प्राचीर से सुनकर गर्व महसूस हुआ
बीजिंग : छोटे से खत में देश और परिवार के प्रति प्रेम का संदेश