पौड़ी गढ़वाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । विकासखंड बीरोंखाल के पशु चिकित्सालय बीरोंखाल एवं पशु चिकित्सालय चौखाल में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पौड़ी के पर अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को विशेष घटक योजना-2025-26 के अंतर्गत 80 पोल्ट्री यूनिट वितरित की गयी।
इसके अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 50 चूजे, दाने और जाली सहित अन्य सामग्री वितरित की गयीं। कार्यक्रम के दौरान पशुपालन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने लाभार्थियों को योजना का लाभ पहुंचाया। लाभार्थियों को पोल्ट्री पालन के रख-रखाव, पोषण एवं बीमारियों से बचाव से संबंधित जानकारी देने के साथ-साथ अन्य विभागीय योजनाओं की जानकारी भी दी।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. विशाल शर्मा ने बताया कि पशु चिकित्सालय बीरोंखाल में सिसई, धिसवानी, कोटा व सिंदूरी और चौखाल में मेलधार, पसोल, मासौ व उल्याणी गांव के लोगों को पोल्ट्री यूनिट वितरित की गयी। उन्होंने बताया कि पोल्ट्री पालन जैसे रोजगार के माध्यमों से ग्रामीणों की आय में वृद्धि के साथ-साथ पोषण स्तर में भी सुधार देखने को मिलेगी। विभाग द्वारा समय-समय पर ग्रामीणों को प्रशिक्षण एवं तकनीकी सहयोग दिया जाता है, ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठाकर आत्मनिर्भर बन सकें।
इस अवसर पर वरिष्ठ पशु चिकित्साधिकारी बीरोंखाल डॉ. राहुल, पशु चिकित्साधिकारी चौखाल डॉ. रिंकल सुंदरियाल आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
You may also like
दो बच्चों की मां ने पास की 5 सरकारी परीक्षाएं, जानें राधा की कहानी!
ट्रेन के AC कोच में सो रहे थे पति-पत्नी GRP ने पूछा “तुम दोनों क्या कर रहे हो?” पता चलते ही फूले हाथ पैर तुरंत भागे अफसर`
राेहतक: पेड़ काटने के विरोध में सडक़ों पर उतरे प्रकृती प्रेमी, शहर में शव यात्रा निकाल किया लघु सचिवालय का घेराव
जींद : नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को बीस वर्ष कैद की सजा
महिलाओं को स्वावलंबी बनाना मोदी सरकार की बड़ी उपलब्धि : डॉ. सिकंदर कुमार