गाजा पट्टी, 08 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तरी गाजा के बेत हनौन में सड़क किनारे हुए भीषण बम विस्फोट में इजराइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) के पांच सैनिक मारे गए और अन्य 14 घायल हो गए। यह विस्फोट सोमवार रात करीब 10 बजे हुआ। मारे गए सैनिकों में चार अल्ट्रा-ऑर्थोडॉक्स नेत्जाह येहुदा बटालियन में थे।
द टाइम्स ऑफ इजराइल की खबर के अनुसार आईडीएफ ने कहा कि इस विस्फोट में स्टाफ सार्जेंट मीर शिमोन अमर (20), सार्जेंट मोशे निसिम फ्रेच (20) और स्टाफ सार्जेंट नोआम अहरोन मुसगादियन (20) की मौत हो गई। तीनों यरुशलम के रहने वाले हैं। इसके अलावा शेमेश के स्टाफ सार्जेंट मोशे शमूएल नोल और हाइफा के सार्जेंट प्रथम श्रेणी (सेवानिवृत्त) बेन्यामिन असुलिन (28) की भी मौत हो गई।
आईडीएफ के अनुसार यह हमास आतंकवादियों की हरकत है। हताहतों को निकालते समय सेना पर गोलीबारी भी की गई। घायल 14 जवानों में से दो की हालत गंभीर बताई गई है। बम विस्फोट से पहले इस क्षेत्र में हवाई हमले की भी कोशिश की गई।
इस बीच वाशिंगटन की यात्रा पर पहुंचे प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, यह बहुत ही कठिन सुबह है। समूचा इजराइल सैनिकों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करता है। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई।
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
आज का कार्टून: इंटरनेशनल पार्टी
9.50 लाख होने पर मिलेगा कनाडा का PR, सरकार ने बढ़ाई परमानेंट रेजिडेंसी के लिए सेविंग्स की लिमिट
कागज की नाव बनाकर पानी में बहाने लगे शिवराज सिंह, उल्टी बही तो देखकर हो गए दंग, यहां का रहस्य जान हुए हैरान
टेक्सस में बाढ़ से कम से कम 107 लोगों की मौत, दर्जनों लोग अब भी लापता
अपर प्रशासक ने भवन निर्माण रोकने और सील करने का दिया आदेश