डीसी बोले, परीक्षार्थियों के लिए परिवहन, ठहरने के हो समुचित प्रबंध
परीक्षार्थी केंद्रों में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, आभूषण इत्यादि नहीं ले जा सकेंगे
रोहतक, 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । डीसी धर्मेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 26 व 27 जुलाई को आयोजित करवाई जाने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा (सीईटी) को नकलरहित व शांतिपूर्वक संपन्न करवाने के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबंध करना सुनिश्चित करें। परीक्षार्थियों के लिए यातायात सुविधा, ठहरने व सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए जाए।
धर्मेंद्र सिंह गुरुवार काे स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में सीईटी की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सीईटी की परीक्षा को पारदर्शी व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए फ्लाइंग स्कवैड टीमें गठित की जाएगी तथा डयूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएंगे। जिला खजाना कार्यालय से परीक्षा केंद्रों तक प्रश्न पत्र पहुंचाने तथा परीक्षा के उपरांत उत्तर पुस्तिकाएं जिला खजाना कार्यालय में जमा करवाने के लिए भी टीमें गठित की जाएगी, जो पुलिस सुरक्षा के बीच कार्य को अंजाम देंगी।
उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 26 व 27 जुलाई को प्रातः कालीन व सायंकालीन सत्रों में आयोजित होने वाली सामान्य पात्रता परीक्षा के लिए जिला से बाहर जाने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बसों के प्रबंध किए जाए तथा दूसरे जिलों से रोहतक में परीक्षा देने आने वाले परीक्षार्थियों के ठहरने, परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने तथा वापिस बस स्टैंड या अन्य निर्धारित स्थल तक पहुंचने के लिए मिनी बसों, ऑटो, ई-रिक्शा की समुचित व्यवस्था की जाए। इस दौरान यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऑटो व ई-रिक्शा चालक परीक्षार्थियों से निर्धारित किराए से ज्यादा वसूल न करें।
सीईटी के लिए में स्थापित किए गए है 68 परीक्षा केंद्र
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि 26 व 27 जुलाई को दोनों सत्रों में जिला में परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थियों के लिए सभी आवश्यक प्रबंध किए जाएंगे। जिला में 68 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए है, जिनमें से रोहतक शहर में 65 एवं महम में 3 परीक्षा केंद्र है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी परीक्षा केंद्रों के सभी परीक्षा अधीक्षकों की बैठक कर उन्हें आयोग की हिदायतों से अवगत करवाएं। परीक्षा अधीक्षक की यह जिम्मेवारी रहेगी कि वे किसी भी आपात स्थिति में तुरंत जिला प्रशासन अथवा नियंत्रण कक्ष को सूचित करें।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल
You may also like
अमेरिकी सोलर कंपनियों ने भारत, इंडोनेशिया और लाओस से होने वाले आयात पर टैरिफ की मांग की
बिहार की विकास यात्रा में आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है : पीएम मोदी
सीजीएचएस की दरों में जल्द संशोधन किया जाएगा : मनसुख मांडविया
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक