राजगढ़, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के राजगढ़ के सारंगपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शुक्रवार को एबीवीपी ने युवा मैराथन एक दौड़ देश के नाम का आयोजन किया, जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया, जिससे नगर का माहौल देशभक्ति और खेल भावना से भर गया।
युवा मैराथन प्रातः 8 बजे स्थानीय बसस्टेंड से भारत माता के जयकारों के साथ प्रारंभ हुई, जो अकोदिया नाका से पांच किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः बसस्टेंड पहुंची। इस मौके पर जिला संयोजक शुभम शर्मा ने कहा कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो रचनात्मक कार्यों के माध्यम से युवाओं को समाज में एक अलग पहचान देता है।
नगर संयोजक तुषार चौहान ने कहा कि मैराथन केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि युवाओं को स्वस्थ्य जीवन और अनुशासन की ओर प्रेरित करना है। समापन अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष पंकज पालीवाल ने विजेताओं को सम्मानित करते हुए कहा कि खेल आत्मविश्वास, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है। मैराथन में प्रथम विजेता को 3100 रुपये नकद, मेडल और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही द्वितीय, तृतीय विजेता सहित अन्य प्रतिभागियों को सांत्वना पुरुष्कार दिए गए। इस मौके पर भारतीय सेना के गोपाल राजपूत, उमा वैष्णव, आयुष चौहान सहित अन्य खेलप्रेमी मौजूद रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
विदेशी पत्नी से मिलने स्पेन क्यों नहीं जा पा रहे थे ग्रेनो के बाबा? 4 साल का इंतजार खत्म तो चहक उठे
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सिर्फ दो बल्लेबाजों ने बनाए शतक, रोहित शर्मा का नाम नहीं
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया`
चेतावनी का असर: 2817 संविदा कर्मी काम पर लौटे, बिहार राजस्व महाभियान में 2 लाख रैयतों के आवेदन जमा
लेख: ट्रंप के 'टैरिफ बम' को फुस्स करने के लिए करना होगा बस ये एक काम, PM मोदी भी कर चुके हैं जिक्र