पूर्णिया, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले में सोमवारी के अवसर पर वरुणेश्वर धाम जा रहे एक युवक की जेनरेटर के चपेट में आने से मौत हो गई। मृत युवक की पहचान रुपौली नगर पंचायत के मैनी रामपुर परिहट ध्रुवदास टोला निवासी देवी मंडल के पुत्र संजीत कुमार (21 वर्ष) के रूप में हुई है।
परिजनों के अनुसार, संजीत अपने चार दोस्तों के साथ गांव के जोगेंद्र साह के जुगाड़ वाहन पर मंटू मंडल का डीजे लेकर वरुणेश्वर धाम जा रहा था। सभी युवक सोमवारी के अवसर पर डीजे बजाते हुए भेलवा होते हुए धाम की ओर निकले थे।
बताया गया कि जब वाहन सोनदीप मिलिक पंचायत के बिढ़निया चौक से आगे बढ़ा, तो सभी युवक कुछ देर के लिए पुड़िया खाने के लिए रुके। इसी दौरान डीजे के लिए जेनरेटर स्टार्ट करने की कोशिश हो रही थी, तभी संजीत के गले में पड़ा गमछा जेनरेटर में फंस गया। गमछा खिंचने से वह जुगाड़ वाहन के हैंडिल की ओर उछल गया, और वहीं लगे शीशे के रॉड ने उसके गले में गंभीर चोट पहुंचाई।
घटना के तुरंत बाद साथियों ने संजीत को तीन बजे दिन में भवानीपुर सीएचसी पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही भवानीपुर थाना के अवर निरीक्षक सत्येंद्र प्रसाद सिंह और चंद्रभूषण प्रसाद दल-बल के साथ अस्पताल पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने मृतक के साथियों से पूछताछ की, हालांकि प्रारंभिक पूछताछ में दोस्तों के बयानों में विरोधाभास पाया गया, जिससे स्थिति कुछ देर के लिए संदिग्ध हो गई।
बाद में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा किया और पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया। इस अप्रत्याशित हादसे से गांव में शोक की लहर है। संजीत की मौत ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह
You may also like
सिर्फ 2 बूंद और गर्म पानी से हो जाएगा चमत्कार, मौत को छोड़ हर बीमारी जड़ से हो जाएगी खत्म, डॉक्टर भी देख रह गए दंग`
निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- 'श्री कृष्ण…' सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे`
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो`
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद`
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की`