फरीदाबाद, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । टेलिग्राम टास्क से लाखों रुपए की धोखाधड़ी के मामले में साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने बुधवार को खाता उपलब्ध करवाने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर-88 फरीदाबाद वासी एक महिला ने साइबर थाना सैंट्रल में दी शिकायत में आरोप लगाया कि टेलिग्राम के माध्यम से उसका सम्पर्क ठगों से हुआ था। जिन्होंने टास्क पूरा कर पैसे कमाने के बारे में बतलाया। पहली टास्क पूरा करने के लिए शिकायतकर्ता ने पहले पांच हजार रुपए जमा कराए तथा टास्क पूरा करने उपरांत 65 सौ रुपये प्राप्त हुए फिर ठगों ने उसे हर टास्क के बदले पहले पैसे भेजने बारे कहा और शिकायतकर्ता ने लालच में आकर ठगों के खाता में विभिन्न ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल एक लाख 74 हजार रुपए भेजे। जब ठगों ने बार बार शिकायतकर्ता से पैसे की डिमांड की तब उसे पता चला कि उसके साथ फ्राड हुआ है। जिस शिकायत पर साइबर थाना सैंट्रल में संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए मन्दीप (27) निवासी गाँव कुसम्बी जिला डिंग, सिरसा हरियाणा को गिरफ्तार किया है। पुछताछ में सामने आया कि मन्दीप ने खाताधारक सुरेन्द्र का खाता आरोपी विक्रम से लेकर आगे ठगों को दिया था, वह हिसार में एक फैक्ट्री में काम करता है। सुरेंद्र व विक्रम को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। आरोपी को अदालत में पेश कर दोदिन कि पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर
You may also like
Hero Vida VX2 की कीमत लॉन्च के 7 दिन में ₹15,000 घटी, अब सिर्फ ₹44,490 में मिल रहा स्कूटर – जानें ऑफर, फीचर्स और रेंज
पीएसजी ने रियल मैड्रिड को हराकर फीफा क्लब वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में बनाई जगह, चेल्सी से होगी टक्कर
महिला क्रिकेट: भारत ने चौथे टी-20 में इंग्लैंड को छह विकेट से हराया, सीरीज़ पर किया कब्जा
कोर्ट का अहम फैसला! अजमेर स्थित रामसेतु ब्रिज को 11 जुलाई तक तत्काल प्रभाव से बंद करने का निर्देश, जानिए वजह ?
राजस्थान के युवाओं के लिए सुनहरा मौका! बिजली विभाग में 1947 पदों पर होगी बंपर भर्ती, जल्द जारी होगा विस्तृत नोटिफिकेशन