न्यूयॉर्क, 9 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्पेन की टेनिस स्टार और पूर्व विश्व नंबर 2 पाउला बडोसा ने पीठ की चोट से उबरने के लिए यूएस ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है। टूर्नामेंट आयोजकों ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की।
विश्व नंबर 12 बडोसा पिछले कुछ समय से चोटों से जूझ रही हैं, जिनमें उनकी पुरानी कमर की समस्या भी शामिल है, जिसके चलते उन्होंने संन्यास पर भी विचार किया था। पिछले महीने उन्होंने एक और पीठ की चोट के कारण कुछ हफ्तों के लिए कोर्ट से दूर रहने की घोषणा की थी।
बडोसा ने आखिरी बार विंबलडन में खेला था, जहां उन्हें पहले ही दौर में हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें प्सोआस मांसपेशी (जो कमर को पैर के ऊपरी हिस्से से जोड़ती है) में खिंचाव आ गया है।
बडोसा के हटने के बाद, स्विट्जरलैंड की जिल टेइचमैन अब यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में खेलेंगी। टूर्नामेंट में एकल मुकाबले 24 अगस्त से शुरू होंगे।
इसके अलावा बडोसा को टूर्नामेंट के नए मिक्स्ड डबल्स इवेंट से भी हटना पड़ा है, जिसमें वह ब्रिटेन के जैक ड्रेपर के साथ जोड़ी बनाने वाली थीं।
———–
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
Aaj ka Vrishchik Rashifal 10 August 2025 : आज आपका आत्मविश्वास बनेगा सफलता की कुंजी, वृश्चिक राशिफल
अगर 21 बार 'जीरो' पर आउट हुए तो ही टीम से निकालेंगे: सैमसन ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
बेंगलुरु स्थित एचएएल परिसर में एयर चीफ मार्शल एलएम कात्रे मेमोरियल लेक्चर का 16वां संस्करण आयोजित
विवाहिता की संदिग्ध मौत ,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
तापी के तारे: सरकारी स्कूलों के 28 आदिवासी बच्चे करेंगे इसरो का शैक्षिक भ्रमण