शिमला, 10 नवंबर . जिला के तहत तहसील चौपाल के अंतर्गत अवैध शराब तस्करी का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. स्पैशल सैल की टीम ने जिला के तहसील चौपाल के शिल्ली पुलबाहल में नाका लगाकर एक गाड़ी को अवैध शराब के साथ धर दबोचा है. पुलिस ने इस वाहन से 112 पेटियां देसी शराब की बरामद करते हुए दो लोगों को धर लिया है, जबकि वाहन को जब्त कर लिया है.
पुलिस थाना चौपाल में दर्ज मामले के तहत स्पैशल सैल की एक टीम फागू, ठियोग, बलग, पुलबाहल आदि की ओर गश्त पर निकली हुई थी. जब यह टीम शिल्ली पुलबाहल में गश्त कर रही थी तो यहां पर एक गाड़ी (नंबर-एच.पी.63बी.8864) आई, जिसे जांच के लिए रोका गया. जब इस वाहन की तलाशी ली गई तो इसमें 112 पेटियां देसी शराब की बरामद हई. वाहन में जगदीश चंद (43) पुत्र परमा नंद निवासी गांव कांदल डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा और वीरेंद्र सिंह (40) पुत्र हरिराम निवासी गांव चइंजन डाकघर टिक्करी तहसील नेरवा सवार थे. दोनों शराब के दस्तावेज नहीं दिखा सके. पुलिस ने आबकारी अधिनियम की धारा 39(1)ए के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
दक्षिण कोरिया: 105 वर्ष बाद स्वतंत्रता सेनानी के अवशेष लाए जाएंगे स्वेदश
क्या गौतम गंभीर का ओवर कॉन्फिडेंस टीम इंडिया को महंगा पड़ रहा है?
'आप' की मुफ्तखोरी से दिल्ली का विकास नहीं हो सकता: संदीप दीक्षित
जब महेंद्र सिंह धोनी ने पूरी की थी ICC ट्रॉफी की खिताबी हैट्रिक, 11 साल से हो रहा इंतजार
BGT 2024-25: मुझे शत प्रतिशत भरोसा है की टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घर में मात देगी: चेतन शर्मा