मरने से पहले वीडियो में ससुराली जनों पर लगाए गंभीर आरोप
हमीरपुर 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के कुरारा थाना क्षेत्र के पतारा गांव में सोमवार को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। आत्मघाती कदम उठाने से पहले उसने वीडियो बनाकर ससुराली जनों पर गंभीर आरोप लगाए है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
कुरारा क्षेत्र के पतारा गांव निवासी स्व. रामकुमार सविता की पुत्री आरती ने आज दोपहर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली आत्महत्या से पूर्व विवाहिता ने अपने मोबाइल में एक वीडियो भी बनाया जिसमे उसने अपनी मृत्यु का जिम्मेदार ससुराली जनों को ठहराते हुए उन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बताते चलें कि आरती का विवाह 5 फरवरी 2024 को ग्राम महमदपुर मजरा हथेही विकाश खण्ड पतारा जनपद कानपुर निवासी अभिषेक पुत्र सोनेलाल के साथ संपन्न हुआ था जो दिल्ली में रहकर निजी क्षेत्र में नौकरी करता है। मृतक आरती के पिता रामकुमार की मृत्यु बीमारी के कारण कई वर्षों पूर्व हो चुकी है। वहीं उसकी मां रमाकांती गांव के परिषदीय विद्यालय में भोजन बनाती है।
मृतक आरती की बहन रानी ने बताया कि वह कई दिनों से बीमार थी वह अपनी मां रमाकांती के साथ डॉक्टर को दिखवाने हमीरपुर गई थी जहां पर आरती से दो बार बात हुई। वह बहुत रो रही थी उसके बाद मैंने कई बार उसके फोन पर कॉल की पर आरती ने फोन नहीं उठाया घर पहुंचने पर वह फांसी के फंदे पर झूल रही थी जिसे परिजन आनन फानन में जिला अस्पताल लेकर आए जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से ससुरालियों के द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था जिससे वह बहुत परेशान रहती थी अभी कुछ दिनों पहले ही वह ससुराल से गांव लौटी थी जहां पर फोन से लगातार उसके ससुराल वाले प्रताड़ित करते रहे, आज उसने परेशान होकर फांसी लगा ली। थाना पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंच कर डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्डम हेतु भेजा है। थाना प्रभारी नंदलाल ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के आरोपों व आत्महत्या से पहले मृतका के वीडियो की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी।
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
You may also like
तुला, मकर, मिथुन समेत 5 राशियों को हो सकता है बड़ा धन लाभ, जानिए आज किन जातकों को आज फूंक-फूंककर रखना होगा हर कदम
मात्र 1 दिन मेंˈ मिर्गी का अचूक रामबाण उपाय, जिससे आपको जिंदगीभर मिर्गी और लकवा नही होगा, जानकारी आगे बढ़ा कर लोगो का भला करे
आखिर क्यों नहीं कियाˈ जाता छोटे बच्चों और साधु-संतों का अंतिम संस्कार, जानकर होगी हैरानी
अपने इस अंग मेंˈ खीरे डाल कर बेच रहा था लड़का, देखते ही हो जाएगी उल्टी, देखकर सबके उड़ गए होश
मां-बेटी एकसाथ हुई प्रेग्नेंट,ˈ डिलीवरी भी एक ही दिन हुई, डॉक्टरों ने बताया कुदरत का करिश्मा