जयपुर, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की एड-हॉक कमेटी के कन्वीनर के तौर पर दीनदयाल कुमावत को नियुक्त करने के खिलाफ हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। सवाई माधोपुर जिला क्रिकेट संघ की ओर से दायर इस याचिका पर 18 जुलाई को सुनवाई होगी।
याचिका में अधिवक्ता मधुसुदन सिंह ने बताया कि याचिकाकर्ता क्रिकेट संघ की वर्तमान कार्यकारिणी को साल 2022 से 2026 के लिए चुना गया था। वहीं सरकारिता विभाग ने गत 27 जून को दीनदयाल कुमावत को आरसीए की एड-हॉक कमेटी का कन्वीनर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति नियमों के खिलाफ है। एड-हॉक कमेटी का कंवीनर वह व्यक्ति ही बन सकता है, जो आरसीए चुनाव लडने के लिए पात्र हो। दीन दयाल कुमावत का सवाई माधोपुर से कोई रिश्ता ही नहीं है। वे ना तो सवाई माधोपुर में जन्मे और ना ही वहां निवास करते हैं। यहां तक की वे सवाई माधोपुर के किसी प्राइमरी क्रिकेट क्लब के पदाधिकारी भी नहीं है। ऐसे में वे जिला संघ के किसी पद के लिए भी पात्र नहीं हैं। इसके बावजूद भी उन्हें एड-हॉक कमेटी का कंवीनर बनाया गया है। इसलिए उनके नियुक्ति आदेश को रद्द किया जाए।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सर्दार जी 3: पाकिस्तान में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बनी
2000 साल से भी ज्यादा पुराना राज, आखिर कैसे हुई थी झुमके की शुरुआत, क्लासिकल डांसर से क्या है इसका कनेक्शन?
फर्जी पासपोर्ट से घूमा फॉरेन! क्राइम की दुनिया में सिक्का, मुख्तार अंसार-संजीव जीवा के शूटर शाहरुख की कुंडली
झुंझुनूं में कामकाजी महिलाओं के लिए बड़ी सौगात, 'किआन शिशु पालना गृह' में होगा बच्चों का सुरक्षित पालन-पोषण
डीएमके ने तेज की विधानसभा चुनाव की तैयारी, सीएम स्टालिन की अध्यक्षता में आज जिला सचिवों की बैठक