फिरोजाबाद, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल ने बुधवार को बिहार चुनाव में मतदाता सूची पर सवाल उठाने वाले नेताओं को जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्र व देश सर्वोपरि है।
केंद्रीय मंत्री प्रो. एस पी सिंह बघेल बुधवार को फिरोजाबाद के नगला दखल पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने एनसीईआरटी की 8वीं क्लास में औरंगजेब, अकबर और अन्य मुस्लिम शासकों को क्रूर अत्याचारी लिखे जाने पर मौलानाओं द्वारा उठाए गए सवालों पर पलटवार करते हुए कहा कि औरंगजेब क्रूर शासक था वह प्रतिदिन जब तक हजार दो हजार लोगों के धर्म परिवर्तन नही करा देता था और हजार दो हजार जनेऊ नही उतरवा देता था तब तक वो खाना नही खाता था।
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री ने बिहार चुनाव में मतदाता सूची पर विपक्ष का चुनाव आयोग पर सवाल खड़े करने पर कहा कि बीएलओ या संविधानिक संस्थाओं पर सवाल खड़े करना आने वाले चुनाव में हार को कन्वेंस करना है। इसको कहते है नाच न आये आंगन टेड़ा, हम भी चुनाव ईवीएम से सत्ता में हारे थे। जो राजनैतिक दल सवाल उठा रहे है वह भी ईवीएम से जीते है।
उनहोंने महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर मारपीट पर कहा कि जो क्षेत्रीय दल है वो कूपमंडूक है जो राज्य के बाहर जाने की कल्पना ही नही करते। ऐसे लोग अपने राज्य के लोगों को भाषा के नाम पर बरगलाते है और दूसरे राज्यों में जाने से अपने साये से भी डरते है।
इसके साथ ही उन्होंने ट्रंप के बयान को लेकर कहा कि भारत अपनी विदेश नीति में दखल बर्दाश्त नहीं करता है। प्रधानमंत्री के लिए राष्ट्रहित व देश सर्वोपरि है। इस दौरान कई भाजपा नेता मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
Aaj Ka Ank Jyotish 17 July 2025 : मूलांक 3 वालों का जीवनसाथी के साथ रिश्ता होगा मजबूत, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
17 हार और सिर्फ दो जीत... सचिन के संन्यास लेते टीम इंडिया को क्या हो गया? रन चेज में सबसे फिसड्डी!
सेविंग्स अकाउंट में जमा राशि की सीमा: जानें क्या है नियम
एटीएम धोखाधड़ी से बचने के लिए जानें ये महत्वपूर्ण टिप्स
आज का मिथुन राशिफल, 17 जुलाई 2025 : व्यापार में हो सकता है धन लाभ, जीवन में आएगी सुख-समृद्धि