शिमला, 15 मई . राजधानी शिमला के घनपेरी गांव में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है. एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर उसके शव को घर के आंगन में ही गड्ढा खोदकर छिपाने और जलाने का प्रयास किया. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान 26 वर्षीय गुलशन के रूप में हुई है जबकि आरोपी का नाम तोता राम पुत्र पूर्णचंद चंद है.
यह खौफनाक घटना बालूगंज थाना क्षेत्र की शोघी पुलिस चौकी के अंतर्गत आने वाले घनपेरी गांव की है. आरोपी तोता राम पेशे से सिक्योरिटी गार्ड है और उसने इस पूरी वारदात को अकेले ही अंजाम दिया. मामले का खुलासा तब हुआ जब पड़ोसियों को कुछ संदेह हुआ और उन्होंने मृतका के परिजनों को सूचित किया. गुलशन के परिजन जब गांव पहुंचे तो उन्होंने देखा कि घर के आंगन में गड्ढा खुदा हुआ है और इसमें गुलशन का अधजला शव मिला.
परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा. प्राथमिक जांच में पाया गया कि शव को जलाने के लिए पेंट और लकड़ियों का इस्तेमाल किया गया था ताकि पहचान न हो सके. मगर आरोपी अपनी साजिश को पूरी तरह अंजाम देने में असफल रहा.
जानकारी के अनुसार गुलशन और तोता राम की शादी वर्ष 2020 में हुई थी और दोनों का एक तीन वर्षीय बेटा भी है. मृतका के परिजनों का आरोप है कि शादी के बाद से ही गुलशन को दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था. मृतका के भाई अक्षय ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 14 मई को उनकी मां ने गुलशन को फोन किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. जब बार-बार फोन नहीं लगा तो उन्हें अनहोनी का शक हुआ और वे अपने एक रिश्तेदार के साथ घनपेरी गांव पहुंचे.
अक्षय ने बताया कि उन्हें गांव पहुंचते ही तोता राम का व्यवहार संदिग्ध लगा. जब उन्होंने घर के आंगन में देखा तो वहां एक गड्ढा खुदा हुआ था और उसमें गुलशन का अधजला शव मिला. उन्होंने बताया कि उनकी बहन को पहले मारा गया और फिर सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने का प्रयास किया गया.
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि हत्या के बाद आरोपी स्वयं शोघी पुलिस चौकी पहुंचा और झूठी कहानी बनाते हुए बताया कि उसकी पत्नी लापता हो गई है. लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल पर जाकर जांच की तो सच्चाई सामने आ गई.
आरोपी सनकी प्रवृत्ति का बताया जा रहा है. आरोपी का परिवार छोटा है, उसका एक भाई शिमला से बाहर नौकरी करता है जबकि माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं.
बालूगंज थाने में इस मामले को लेकर भारतीय न्याय संहिता की धारा 103 (हत्या) और 238 के तहत मामला दर्ज किया गया है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने इस वारदात को अकेले ही अंजाम दिया है. इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. स्थानीय लोग भी इस निर्मम हत्या को लेकर स्तब्ध हैं.
शिमला पुलिस के एक अधिकारी ने गुरूवार को बताया कि अभियुक्त को आज कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. वहीं फोरेंसिक टीम ने भी साक्ष्यों को एकत्रित किया है और जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
बिहार के बेतिया में एक ही परिवार की तीन बच्चियाें की जलने से माैत
पलवल में हनी ट्रैप का शिकार डिपो होल्डर, फिरौती के लिए बंधक बनाकर पीटा
हिसार : नियमित रूप से कक्षाओं में आकर अध्ययन को पूरा समय दें विद्यार्थी : नरसी राम बिश्नोई
हिसार : न्यायमूर्ति बीआर गवई के सीजेआई बनने पर जिला बार एसोसिएशन खुशी जताकर दी शुभकामनाएं
हिसार : कांग्रेस ने मंत्री विजय शाह के बयान पर जताया रोष