देहरादून, 6 नवंबर . मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को नई दिल्ली के चाणक्यपुरी में नवनिर्मित राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखंड निवास’ के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले श्रमिकों को भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया.
इस मौके पर मुख्यमंत्री धामी ने श्रमिकों के योगदान को याद करते हुए कहा कि उत्तराखंड निवास के निर्माण में अपना योगदान देने वाले श्रमिकों को सम्मानित करना हम सभी के लिए सौभाग्य की बात है. श्रमिकों की रात-दिन की मेहनत और उनके अथक परिश्रम से हम उत्तराखंड निवास का लोकार्पण कर पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि श्रमिकों का समर्पण भाव से ही हम निर्माण कार्य को तय समय में पूरा कर पाए हैं. सम्मानित श्रमिकों ने भी मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया.
इससे पहले भी मुख्यमंत्री कई अवसरों पर श्रमिकों के बीच में पहुंचकर उनका हौसला अफजाई कर चुके हैं. केदारनाथ पुनर्निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले श्रमिकों के साथ भी कई बार मुख्यमंत्री मिले थे. इसके अलावा सिल्क्यारा रेस्क्यू अभियान के दौरान भी मुख्यमंत्री श्रमिकों के बीच में पहुंचकर उनसे संवाद किए थे.
/ राजेश कुमार
You may also like
दक्षिण कोरियाई व्यापारिक घरानों को कोरिया-अमेरिका के बीच मजबूत सहयोग की उम्मीद
हमने 350 परिवारों की कराई घर वापसी : जगद्गुरु रामानंदाचार्य
एकता हत्याकांड : जिलाधिकारी आवास में मिली हत्यारोपित जिम ट्रेनर की बाइक
सुलतानपुर में सराफा व्यापारी को घायल कर लाखों की लूट, हालत गम्भीर
लूट में शामिल महिला समेत तीन अभियुक्त गिरफ्तार