पूर्वी सिंहभूम, 16 अप्रैल . पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) के घाघीडीह केंद्रीय कारा में मंगलवार रात जिला प्रशासन ने अचानक छापेमारी की. इससे जेल परिसर में खलबली मच गयी. बिना किसी पूर्व सूचना के की गई इस कार्रवाई ने जेल प्रशासन और बंदियों को पूरी तरह चौंका दिया. यह कार्रवाई डीएसपी तौकीर आलम और अंचलाधिकारी मनोज कुमार के नेतृत्व में विशेष पुलिस बल के साथ की गई. प्रशासन की टीम ने जेल के हर वार्ड और परिसर की गहन तलाशी ली. हालांकि छापेमारी के दौरान किसी आपत्तिजनक वस्तु की बरामदगी नहीं हुई है.छापेमारी की शुरुआत गुप्त सूचना के आधार पर की गई, जिसमें जेल के भीतर चल रही संदिग्ध गतिविधियों और नियमों के उल्लंघन की आशंका जताई गई थी. जैसे ही छापेमारी शुरू की, जेल में अफरा-तफरी मच गई. टीम ने पूरे परिसर की बारीकी से जांच की. सूत्रों के अनुसार, इस तरह की छापेमारी का उद्देश्य जेल में किसी भी तरह की अवैध या संदिग्ध गतिविधि पर लगाम लगाना और जेल व्यवस्था को दुरुस्त करना है.
————–
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
दिल्ली को गिल, सुदर्शन और बटलर से पार पाना होगा (प्रीव्यू)
अनुपम खेर ने 23 साल बाद पहनी डायरेक्टर की टी-शर्ट, बोले – 'तन्वी के किस्से सुनाता रहूंगा'
पत्नी की प्रताड़ना से तंग युवक ने की आत्महत्या, पहले परिजनों को व्हाट्सएप पर भेजा मैसेज
मच्छर ने काटा, बच्ची ने खुजाया... 4 दिन में हालत ऐसी बिगड़ी कि भागना पड़ा अस्पताल, निकला खतरनाक इन्फेक्शन
मुर्शिदाबाद पहुंचे राज्यपाल सीवी आनंद बोस, कहा – 'समाज में शांति स्थापित करेंगे'