मुरादाबाद, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद महानगर के थाना मझोला क्षेत्र स्थित कांशीराम नगर निवासी सेवानिवृत्त कर्मचारी दीन दयाल शर्मा के खाते से दो दिन पहले साइबर ठगों ने 2.10 लाख रुपये अन्य खातों में ट्रांसफर कर लिए। पीड़ित ने बुधवार को इस मामले में साइबर सेल में शिकायत कर रकम वापस कराने की मांग की है।
दीन दयाल शर्मा ने शिकायती पत्र में बताया कि एचडीएफसी बैंक में उनका खाता है। सोमवार सुबह उन्होंने अपना खाता चेक किया तो पता चला कि उनके खाते से 2.10 लाख रुपये गायब हैं। यह रकम दस 11 अगस्त को पांच बार में अन्य खातों में ट्रांसफर की गई है। दीनदयाल शर्मा का कहना है कि उन्होंने कोई लिंक अपलोड नहीं किया न ही किसी को ओटीपी बताई। इसके बाद भी उनके खाते से रकम गायब हो गई है।
मामले में पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने बुधवार को बताया कि साइबर सेल इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पीड़ित की रकम वापस कराने का प्रयास किया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
7 साल की बच्ची के साथ क्या जबरन ओरल सेक्स, इंसानियत हुई शर्मसार!
मेरा ध्यान टी20 विश्व कप 2026 खेलने पर है : मार्कस स्टोइनिस
'कुली' पब्लिक रिव्यू : दर्शकों को भा गई सुपरस्टार रजनीकांत और नागार्जुन स्टारर फिल्म, लोग बोले – ब्लॉकबस्टर
विधायक पूजा पाल ने अखिलेश यादव पर उठाए सवाल, केशव प्रसाद बोले- भाजपा में सबका स्वागत है
क्या आपने कभी सोचा है ट्रेन की जनरल बोगीˈ हमेशा आगे या पीछे ही क्यों होती है? जानिए इसके पीछे छिपे रेलवे के खास नियम और तकनीकी कारण