मॉस्को, 16 मई . रूस के थल सेना प्रमुख जनरल ओलेग सल्युकोव को उनके पद से हटा दिया गया. यूक्रेन और रूस के बीच शांति वार्ता की बनती-बिगड़ती प्रक्रिया के बीच इस नाटकीय बदलाव की चर्चा रूस के अलावा अन्य पश्चिमी देशों के अखबारों में प्रमुखता से की गई है.
द मॉस्को टाइम्स की खबर के अनुसार, ओलेग सल्युकोव रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पुराने सहयोगी हैं. उन्होंने ही उन्हें थल सेना प्रमुख के पद से हटाने का फैसला किया. पुतिन का यह फैसला ऐसे वक्त में आया है जब रूस, यूक्रेन युद्ध और सैन्य रणनीति को लेकर अंतरराष्ट्रीय दबाव में है. सल्युकोव 2014 से थल सेनाध्यक्ष थे. अब उन्हें रूसी सुरक्षा परिषद में उप सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है.
जनरल सल्युकोव का कार्यकाल आधुनिक हथियारों के समावेश और रणनीतिक सुधारों के लिए जाना गया. 2024 में यूक्रेन के कुर्स्क क्षेत्र में किए गए अचानक हमले ने रूस की सीमाओं की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए. इस घटना के बाद पुतिन पर दबाव बढ़ा कि वह जमीनी रणनीति में बदलाव करें. फिलहाल सल्युकोव की जगह कौन सैन्य अधिकारी लेगा, इसकी घोषणा नहीं की गई है.
इस बदलाव को रक्षा मंत्रालय में अहम माना जा रहा है. कुछ दिन पहले ही रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू की जगह आर्थिक विशेषज्ञ आंद्रेई बेलौसोव को नया रक्षामंत्री नियुक्त किया गया है.
—————
/ मुकुंद
You may also like
Cannes 2025 : अनुपम खेर ने डायरेक्टर के तौर पर किया डेब्यू, 'तन्वी द ग्रेट' की स्क्रीनिंग से पहले रेड कार्पेट पर छाए
KKR के खिलाफ इतिहास रचने वाले हैं विराट कोहली, रोहित-वॉर्नर को पीछे छोड़ने का मौका
RCB vs KKR Head to Head Record: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स हेड टू हेड रिकॉर्ड
WTC Final Prize Money: फाइनल जीतने वाली टीम को मिलेगी रिकॉर्ड तोड़ प्राइज मनी, भारतीय टीम को भी मिलेंगे इतने करोड़ रुपए, पाक के हाथ आएगी चिल्लर
'पति रिटायर हुए हैं ना, कभी मिलवाइए...' कहकर शिक्षक दंपत्ति की लूट ली जिंदगी भर की कमाई, जनिए क्या है ठगी का सनसनीखेज मामला ?