Next Story
Newszop

राजस्थान के 22 जिलों में आज बारिश का अलर्ट, कई जिलों में जलजमाव

Send Push

जयपुर, 7 जुलाई (Udaipur Kiran) राजस्थान में मानसून का दौर जारी है। सोमवार सुबह से राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में बारिश हो रही है। शहर की सड़कों पर जगह-जगह जलभराव से यातायात प्रभावित हुआ है। मौसम विभाग ने प्रदेश के दो जिलों में ऑरेंज अलर्ट और 22 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

रविवार को हालांकि बारिश की रफ्तार कुछ धीमी पड़ी थी और जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, उदयपुर व जोधपुर संभागों में हल्की धूप निकलने से तापमान 2 से 5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ गया। लेकिन बीकानेर संभाग और सिरोही के माउंट आबू सहित कुछ हिस्सों में रुक-रुक कर बारिश होती रही। श्रीगंगानगर जिले के श्रीविजयनगर से सामने आई, जहां शनिवार रात 11:30 बजे तेज बारिश के चलते दो मकानों की छतें ढह गईं। हादसे में एक 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस व एंबुलेंस ने मौके पर पहुंच कर घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

बारिश का असर यातायात पर भी दिखा। बूंदी जिले के नमाना क्षेत्र में श्यामू पुलिया पर दो फीट पानी भर गया। तेज बहाव में एक कार घोड़ा पछाड़ नदी में जा गिरी। गनीमत रही कि कार सवार पिता-पुत्र समय रहते बाहर निकल आए। बाद में क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला गया। चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा क्षेत्र के सुठाला गांव में ग्रामीणों ने ब्राह्मणी नदी पर खुद ही अस्थायी पुल बनाया। यहां 2024 की बारिश में पुराना पुल बह गया था, जिसके बाद अब तक प्रशासन की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया।

मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, बंगाल की खाड़ी पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण आगामी 8 और 9 जुलाई को जयपुर, भरतपुर और कोटा संभागों में तेज बारिश की संभावना जताई गई है। 12 जुलाई तक पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। पिछले 24 घंटे में करौली के महावीर जी में 30 मिमी, चूरू में 32.4 मिमी, बांसवाड़ा के अरथुवाना में 35 मिमी, डूंगरपुर के चिखली में 26 मिमी और हनुमानगढ़ के डाबली राथान में 23 मिमी बारिश दर्ज की गई।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Loving Newspoint? Download the app now