श्रीभूमि (असम), 7 जुलाई (Udaipur Kiran) ।असम के श्रीभूमि जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के निकट एक नाटकीय घटना में ग्रामीणों द्वारा एक संदिग्ध बांग्लादेशी गो-चोर को पकड़ने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। इस दौरान सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों के साथ टकराव होने की भी अपुष्ट सूचना है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात शिया शंकर कैरी नामक ग्रामीण के घर से तीन गायें चोरी हो गईं। अगली सुबह सतर्क ग्रामीणों ने एक संदिग्ध को पकड़ लिया और उसकी जमकर पूछताछ कर पिटाई की, फिर प्रशासन को सूचित किया।
मामला तब और गरमा गया जब मोहांगुल कैंप स्थित बीएसएफ की 134वीं बटालियन के जवान मौके पर पहुंचे और आरोपित को अपने वाहन में बैठाकर ले जाने की कोशिश की। ग्रामीणों ने इसे आरोपित को बचाने की कोशिश बताया और बीएसएफ वाहन को घेर लिया। करीब दो घंटे तक वाहन को रोककर ग्रामीणों ने आरोपित को असम पुलिस को सौंपने की मांग की।
संदिग्ध की तलाशी के दौरान ग्रामीणों को उसकी थैली से रस्सी, टॉर्च और बांग्लादेशी पहचान पत्र मिले, जिससे उसकी राष्ट्रीयता की पुष्टि हुई। आरोपित की पहचान जहीर उद्दीन के रूप में हुई, जो बारोलेक्खा (बांग्लादेश) का निवासी बताया गया है।
ग्रामीणों का गुस्सा तब और भड़क गया जब बीएसएफ आरोपित को लेकर अपने कैंप लौट गई। इस दौरान बीएसएफ के विरुद्ध नारे भी लगाए गए। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि बीएसएफ एक अंतरराष्ट्रीय घुसपैठिए को बचाने की कोशिश कर रही है, जो देश की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय नेताओं ने बीएसएफ की भूमिका की जांच की मांग की है और राज्य व केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप कर इस मामले में पारदर्शिता लाने की अपील की है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
तिजोरी में तुलसी की जड़ रखने से चमक उठती है किस्मत, जानिए इसका रहस्य और ज्योतिषीय महत्व
पुलिसवाले को नाग बनकर डराने वाला अनोखा वीडियो वायरल
सड़क पर पड़ी चीजों से बचने के ज्योतिषीय कारण
आचार्य चाणक्य की चेतावनियाँ: पुरुषों को महिलाओं को इन हालातों में नहीं देखना चाहिए
मध्यप्रदेश में चार बच्चों की मां ने प्रेमी के साथ भागकर मचाई हलचल