Top News
Next Story
Newszop

मप्रः सिर्फ महिलाओं द्वारा संचालित प्रथम हैंडलूम कैफे का शुभारंभ

Send Push

– मप्र टूरिज्म बोर्ड का चंदेरी के प्राणपुर गांव में शुरू हुआ कैफे

– महिला सशक्तीकरण और सुरक्षित पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम

भोपाल, 22 सितंबर . अशोकनगर जिले में प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंदेरी से चार किलोमीटर दूर स्थित प्राणपुर को मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा देश के पहले क्राफ्ट हैंडलूम टूरिस्ट विलेज के रूप में विकसित किया गया है. अब यहां पर्यटकों के लिये ‘हैंडलूम कैफे’ तैयार किया गया है. कैफे की खास बात यह है कि इसे पूरी तरह से महिलाओं द्वारा संचालित किया जा रहा है, जो मप्र में इस तरह का पहला कैफे होगा. टूरिज्म बोर्ड की अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने रविवार को प्राणपुर में ‘हैंडलूम कैफ़े’ की व्यवस्थाएं देखीं और महिला कर्मचारियों को शुभकामनाएं देकर मनोबल बढ़ाया.

अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने कहा कि यह कैफे महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने और सुरक्षित पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. यह कैफे पूरी तरह से महिलाओं द्वारा चलाया जाएगा, जिसमें सुरक्षा गार्ड, शेफ, रिसेप्शनिस्ट, कैशियर, फ्रंट ऑफिस मैनेजर सहित समस्त कार्मिक एवं प्रबंधकीय पद महिलाओं द्वारा संभाले जाएंगे. कैफे के सफल संचालन के लिए सभी महिलाओं को इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) भोपाल में विशेष प्रशिक्षण दिया गया है. महिलाओं के समूह को सखी सहेली लोक कल्याण संघ के रूप में पंजीकृत किया गया है.

अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने बताया कि, यह परियोजना इन महिलाओं को न केवल रोजगार पाने का अवसर प्रदान करती है, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए आवश्यक कौशल, आत्मविश्वास और वित्तीय स्वतंत्रता प्रदान करेगी. साथ ही यह प्रयास महिला पर्यटकों के लिये सुरक्षित व समावेशी वातावरण को बढ़ावा देने के राज्य के व्यापक मिशन को दर्शाता है.

तोमर

Loving Newspoint? Download the app now